युवक पर जानलेवा हमले में छह लोगों पर केस
Gorakhpur News - खोराबार थाना क्षेत्र में रामबरन टोला निवासी सुशांत कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है कि रविवार को कुछ लोगों ने उन पर और एक दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला किया। हमलावर गोलू यादव, अंकित, कृष्णा, भोला,...

खोराबार। खोराबार थाना क्षेत्र के खोराबार के रामबरन टोला निवासी सुशांत कुमार की तहरीर पर पुलिस गोलू यादव, अंकित, कृष्णा, भोला तथा बृजेश निवासी जंगल सिकरी बानपोखर और आदित्य निवासी खोराबार के उत्तर टोला के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। सुशांत कुमार पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रविवार को रात करीब 8.30 बजे समीप के रामबरन चौराहा पर खड़ा था। उसी समय बाइक से गोलू यादव, अंकित, कृष्णा, भोला, बृजेश और आदित्य एक साथ पहुंचे और धारदार हथियार से उसे मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिए। शोर मचाने पर समीप के दुकानदार छट्ठू बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी उक्त लोगों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिये।
वह लोग जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।