Violent Assault in Khorabar Multiple Injured in Attack by Group युवक पर जानलेवा हमले में छह लोगों पर केस, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsViolent Assault in Khorabar Multiple Injured in Attack by Group

युवक पर जानलेवा हमले में छह लोगों पर केस

Gorakhpur News - खोराबार थाना क्षेत्र में रामबरन टोला निवासी सुशांत कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है कि रविवार को कुछ लोगों ने उन पर और एक दुकानदार पर धारदार हथियार से हमला किया। हमलावर गोलू यादव, अंकित, कृष्णा, भोला,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 7 May 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
युवक पर जानलेवा हमले में छह लोगों पर केस

खोराबार। खोराबार थाना क्षेत्र के खोराबार के रामबरन टोला निवासी सुशांत कुमार की तहरीर पर पुलिस गोलू यादव, अंकित, कृष्णा, भोला तथा बृजेश निवासी जंगल सिकरी बानपोखर और आदित्य निवासी खोराबार के उत्तर टोला के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। सुशांत कुमार पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि रविवार को रात करीब 8.30 बजे समीप के रामबरन चौराहा पर खड़ा था। उसी समय बाइक से गोलू यादव, अंकित, कृष्णा, भोला, बृजेश और आदित्य एक साथ पहुंचे और धारदार हथियार से उसे मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिए। शोर मचाने पर समीप के दुकानदार छट्ठू बीच-बचाव करने पहुंचे तो उन्हें भी उक्त लोगों ने मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिये।

वह लोग जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।