Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsViolent Assault During Wedding in Khorabar Police Complaint Filed
बारात में मारपीट में पांच पर केस
Gorakhpur News - खोराबार में एक शादी समारोह के दौरान रवि कुमार को रितिक पासवान और अन्य ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। रवि ने पुलिस को बताया कि शादी में खाना खाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद हमलावरों ने उसे जान से...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 17 May 2025 06:07 AM

खोराबार। झंगहा के राजी जगदीशपुर बलराम टोला निवासी रवि कुमार ने खोराबार पुलिस को गुरुवार की देर रात रितिक पासवान, सागर, प्रिंस, प्रितेश और अभिषेक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। रवि कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि बुधवार को खोराबार स्थित एक लॉन में बारात आई थी। जिसमें लड़की पक्ष से रात में करीब 10.30 बजे शादी समारोह में गया था। खाना खानें की बात को लेकर रितिक पासवान, सागर, प्रिंस, प्रितेश एवं अभिषेक ने जान मारने की धमकी देने के साथ गाली देते हुए लात-घूसा, कुर्सी तथा पल्टा से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिए जिससे सिर फट गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।