माता-पिता एवं बेटा के खिलाफ केस दर्ज हुआ
Gorakhpur News - खोराबार। हिन्दुस्तान संवाद खोराबार। हिन्दुस्तान संवाद खोराबार इलाके के जंगल केवटलिया के बलुअहवा टोला निवासी साहिल निषाद पुत्र पन्नेलाल निषाद 18 अप्रै

खोराबार। हिन्दुस्तान संवाद खोराबार इलाके के जंगल केवटलिया के बलुअहवा टोला निवासी साहिल निषाद पुत्र पन्नेलाल निषाद 18 अप्रैल की सुबह करीब चार बजे गांव के एक 14 वर्षीय किशोरी को घर से बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी जब घर पर नहीं मिली तो के परिजन आसपास एवं गांव में खोजबीन शुरू कर दिए।
जानकारी मिली कि गांव का युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है। किशोरी के परिजन युवक के घर पूछताछ करने पहुंचे तो युवक की मां सविता एवं पिता पन्नेलाल गाली देने के साथ जान मारने की धमकी देते हुए भगा दिए। आरोप है कि युवक के माता-पिता किशोरी को भगाने में सहयोग किये हैं। मामले में पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर शनिवार को देर-रात आरोपी युवक साहिल निषाद, मां सविता तथा पिता पन्नेलाल निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।