Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरSulfuric Acid Leak from Tanker at Asian Fertilizer in Chauri Chaura Raises Health Concerns in Nearby Village

एशियन फ़र्टिलाइज़र से हुआ एसिड रिसाव, रात भर जागे ग्रामीण

चौरीचौरा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के एशियन फ़र्टिलाइज़र में सल्फ्यूरिक एसिड के टैंकर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 16 Aug 2024 03:41 AM
share Share

चौरीचौरा (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा क्षेत्र के एशियन फ़र्टिलाइज़र में सल्फ्यूरिक एसिड के टैंकर से रिसाव होने के बाद पास के गांव देवकहिया में लोगों की परेशानी बढ़ गई। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी सामने आने पर लोग फ़र्टिलाइज़र गेट तक तक पहुंच गए। लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।

सूचना पर एसडीएम प्रशांत वर्मा, तहसीलदार निशा श्रीवास्तव, थानेदार आशीष कुमार सिंह मौक़े पर पहुंचे। अधिकारियों ने पूरे प्रकरण की जानकारी ली। तब सामने आया कि टैंकर में रखे एसिड का रिसाव हुआ था। रिसाव को बंद करके एसिड को दूसरे टैंकर में शिफ्ट किया गया। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की रात आठ बजे अचानक ही आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी।

पहले तो लगा कि यह मौसम का असर हो सकता है। लेकिन धीरे धीरे समस्या बढ़ने लगी। इससे बच्चों सहित अन्य लोगों से ज्यादा दिक्कत हो गई। परेशान हाल लोग जुट गए। लोग फर्टिलाइजर गेट तक पहुंच गए। भीड़ जमा होने पर फैक्ट्री के कर्मचारी भी परेशान हो उठे। लोगों को लगा कि कहीं हंगामा और बवाल ने शुरू हो जाए। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। जानकारी पाकर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। जांच के अधिकारियों ने आश्वास्त किया कि समस्या का समाधान किया जा रहा है। हालांकि इसके बाद भी भयभीत लोग रात भर जागते रहे।

इस संबंध में एसडीएम प्रशांत वर्मा ने बताया कि केमिकल टैंकर से रिसाव होने के कारण फुम्स (हानिकारक गैस) का हवा में फैलाव हुआ, जिससे धुंध हो गई। बारिश के मौसम के कारण थोड़ी दिक्कत है। रिसाव को बंद करवा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें