Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरInvestigation Launched Into Death of 9-Year-Old Sana in Chauri Chaura Hospital

पुलिस ने सीएमओ को भेजी रिपोर्ट, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

चौरीचौरा के अस्पताल में नौ वर्षीय सना की मौत के मामले में डॉक्टर पर लगे आरोपों की जांच पुलिस ने शुरू की है। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के शव को दफनाने के बाद जांच जारी है, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 13 Sep 2024 03:35 AM
share Share

चौरीचौरा(गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा के एक अस्पताल नौ वर्षीय सना की मौत के मामले में डॉक्टर पर लगे आरोपों की जांच के लिए पुलिस ने अपनी रिपोर्ट सीएमओ को भेज दी है। पुलिस का कहना है कि सीएमओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद एफआईआर दर्ज होगी। सीएमओ की ओर से सरदारनगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हरिओम पांडेय को जांच अधिकारी बनाया गया है। एसडीएम प्रशांत वर्मा ने भी पीएचसी प्रभारी को जांच करने का निर्देश दिया था। बुधवार को चौरी निवासी सना की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से बच्ची की जान गई। उसकी मौत होने के बाद डॉक्टर ने हॉयर सेंटर रेफर किया। लेकिन जब वह लोग एम्स पहुंचे तो वहां के डॉक्टर ने बताया कि करीब डेढ़ घंटे पहले ही बच्ची का निधन हो चुका है।

इस मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को पीएचसी प्रभारी और पुलिस जांच के लिए पहुंची। लेकिन अस्पताल बंद होने से टीम लौट गई। पुलिस का कहना है कि नर्सिंग होम रजिस्टर्ड है। डॉक्टर भी प्रशिक्षित हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर देर शाम को परिजनों ने मृत बच्ची के शव को दफना दिया।

प्रभारी चिकित्साधिकारी, सरदारनगर डॉ. हरिओम पांडेय ने कहा, अस्पताल रजिस्टर्ड है। डॉक्टर भी प्रशिक्षित हैं। एसडीएम व सीएमओ के निर्देश पर जांच के लिए गए थे। लेकिन अस्पताल बंद मिला। डॉक्टर की ओर से जो रिपोर्ट सीएमओ को भेजी गई है। उसमें एडमिट करने की पर्ची नही है। सिर्फ रेफर की रिपोर्ट दी गई। अस्पताल खुलने पर जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें