Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur to Inaugurate Ramgarh Lake Ring Road on Navratri Boosting Traffic Management

नवरात्र से रामगढ़झील के रिंग रोड पर भरिए फर्राटा

- पैडलेगंज से मोहद्दीपुर तक रामगढ़झील रिंग रोड का जल्द होगा पूरा काम - मिनी

नवरात्र से रामगढ़झील के रिंग रोड पर भरिए फर्राटा
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 16 Sep 2024 09:29 PM
हमें फॉलो करें

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता पैडलेगंज से स्मार्टव्हील मोहद्दीपुर को जोड़ने वाले रामगढ़झील रिंग रोड के हिस्से का शारदीय नवरात्र पर लोकार्पण हो जाएगा। जीडीए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों लोकार्पण कराने की योजना के क्रम में दोनों चौराहों पर सुंदरीकरण की योजना भी बना रहा है।

इस रिंग रोड के साथ भाटी विहार में बन रहे मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण और विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर के शिलान्यास की भी तैयारी है। पैडलेगंज से स्मार्टव्हील के शोरूम तक 2.66 किलोमीटर में टू-लेन सड़क बनकर तैयार है। इस सड़क पर रेलिंग लगाने और फुटपाथ बनाने का काम भी अंतिम दौर में है। नए पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित हो रही इस सड़क से पैडलेगंज से कूड़ाघाट जाने का वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा।

इससे मोहद्दीपुर रोड पर ट्रैफिक का लगने वाला दबाव काफी हद तक कम होगा। प्राधिकरण भविष्य में फोरलेन बनाने की योजना पर पहले से ही विचार कर रहा है। उधर प्राधिकरण का भाटी विहार में मिनी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी नवरात्र तक लोकार्पण के लिए तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री की विधायक निधि से बन रहे मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण भी सीएम नवरात्र में कर सकते हैं। प्राधिकरण रामगढ़झील में विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर के शिलान्यास के अलावा ताल बाजार एवं फूड जोन का लोकार्पण कराने की योजना बना रहा है।

नवरात्र में ताल रिंग रोड, मिनी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, ताल बाजार, फूड जोन के लोकार्पण के अलावा कन्वेंशन के शिलान्यास की तैयारी की जा रही है। तब तक इन परियोजनाओं में बचे खुचे शेष काम भी पूरे कर लिए जाएंगे।

- आनन्द वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें