Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरGorakhpur Employees Demand Restoration of Old Pension and DA Arrears

ओपीएस बहाली और कोरोना काल में फ्रिज किए गए एरियर देने की मांग की

गोरखपुर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मंडलायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने, कोरोना काल में डीए का एरियर देने, और सातवें वेतन आयोग का फिटमेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 14 Sep 2024 05:05 PM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में मंडलायुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त प्रशासन कुंवर बहादुर सिंह को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री से पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली और कोरोना काल में फ्रिज किए गए डेढ़ वर्ष के डीए का एरियर देने की मांग की।

इसके अतिरिक्त सातवें वेतन आयोग का फिटमेंट फैक्टर 2.68 से बढ़ाकर 3.67 करने, आठवें वेतन आयोग के गठन, महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत को मूल वेतन में मर्ज करने, पेंशनर का रेल किराया रियायत बहाल करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को एक अतिरिक्त एसीपी लाभ देने, रिक्त पदों पर नियमित भर्ती और संविदा/आउटसोर्सिंग भर्ती व्यवस्था समाप्त करने की भी मांग की। मुख्यमंत्री से निलंबित भक्तों की बहाली और चिकित्सा प्रतिपूर्ति को सरल बनाने की भी अनुरोध किया गया। देवरिया जनपद के अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 2 द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति और वेतन बिल पर साइन न करने की शिकायत भी की गई। अपर आयुक्त ने शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। इस अवसर पर कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें