Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरFarmers in Gorakhpur Struggle as Bank Accounts Frozen Amid NHAI Construction Delays

मुआवजा भुगतान हो या निर्माण, निर्णय में देरी से परेशान काश्तकार

गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले के भीतर एनएचएआई की ओर से चल रहे निर्माण कार्यों

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 16 Sep 2024 09:17 PM
share Share

गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। जिले के भीतर एनएचएआई की ओर से चल रहे निर्माण कार्यों से प्रभावित किसानों की समस्या को दूर करने में सुस्ती परेशानी बढ़ा रही है। गोरखपुर सोनौली फोरलेन निर्माण कार्य के लिए पीपीगंज क्षेत्र में जमीन देने वाले किसानों के बैंक खातों पर लगी रोक नहीं हट सकी है।

इससे करीब डेढ़ साल बाद भी किसान अपने बैंक खातों का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। उधर, जगदीशपुर जंगल कौड़िया रिंग रोड बाईपास से प्रभावित किसानों ने मठिया गांव के पास काम रोक दिया है। करीब एक सप्ताह से किसान गांव से खेतों में जाने के लिए रास्ता मांग रहे हैं। लेकिन इस मामले में कार्यदायी संस्था के अधिकारी कोई निर्णय नहीं ले सके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उचित विकल्प न मिलने तक मांग जारी रहेगी।

पीपीगंज संवाद के अनुसार, गोरखपुर सोनौली फोरलेन के लिए पीपीगंज के गोलीगंज सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों के किसानों की भूमि वर्ष 2021 में निविदा कर एनएचएआई ने अधिग्रहित कर निर्माण शुरु करा दिया। अधिकांश किसानों के बैंक खातों में मुआवजे की रकम भेज दी गई। कुछ किसानों को कोई रकम नहीं दी गई। इसके बाद पीपीगंज नगर पंचायत का सीमा विस्तार होने की वजह से किसानों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि शहरी क्षेत्र के किसानों को ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से चार गुना मुआवजा दिया है। इसलिए आधी रकम वापस ली जाएगी। इस चक्कर में करीब डेढ़ साल से बैंक खातों में रोक लगी है। इससे तमाम किसानों के घर बेटी की शादी, बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य काम प्रभावित हो रहे हैं। प्रभावित किसान विश्वनाथ चौधरी,रामधनी,रामप्रीत व श्रीराम ने बीते दिनों डीएम को प्रार्थना देकर कार्रवाई की गुहार लगाई।

कार्यदायी संस्था पीएनसी के लाइजनिंग मैनेजर अनूप ओझा ने बताया कि कुछ नए गाटे अधिग्रहित हुए हैं। उनका गजट होने के 60 दिनों के भीतर किसानों का मुआवजा बैंक खातों में भेजा जाएगा। बैंक खातों पर लगी रोक हटाने के लिए कमिश्नर और डीएम को रिपोर्ट भेजी गई है। जल्द ही इसका निराकरण करा लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें