संविदा कर्मियों की छंटनी रोकने की मांग उठाई
Gorakhpur News - गोरखपुर में बिजली कर्मियों ने निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने सरकारी कार्रवाई को वापस लेने और संविदा कर्मियों की छंटनी रोकने की मांग की है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के...

गोरखपुर। निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। रविवार को बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में चल रहे आंदोलन के कारण की गई समस्त कार्रवाई वापस लेने की मांग की है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि संविदा कर्मियों की छंटनी रोकी जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। कहा कि पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत आने वाले 42 जनपदों के निजीकरण के एकतरफा फैसले लिए जा रहे हैं। इसके विरोध में बिजली कर्मचारी, संविदाकर्मी और अभियंता पांच माह से अधिक समय से आंदोलन कर रहे हैं।
लोकतांत्रिक ढंग से शांतिपूर्वक आंदोलन करने वाले बिजली कर्मियों पर पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन ने इस दौरान कई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की हैं। इसे वापस लिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।