राज कुंद्रा मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी केस में कुशीनगर में छापा
Gorakhpur News - गोरखपुर में प्रवर्तन निदेशालय ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी मामले में अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लिया है। ईडी को शक है कि उनकी सॉफ्टवेयर कंपनी के जरिए राज...
गोरखपुर, वरिष्ठ संवााददाता। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और पोर्नोग्राफी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पडरौना के अतुल श्रीवास्तव को हिरासत में लिया है। अतुल साफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं। अतुल कुशीनगर जिले के कोतवाली पडरौना के रहने वाला है। ईडी की एक टीम इस वक्त उनके पडरौना स्थित घर पर छापेमारी कर परिवार से पूछताछ कर रही है। अतुल के पिता प्रमोद श्रीवास्तव और माता घर पर ही मौजूद हैं।
ईडी को शक है कि अतुल श्रीवास्तव, जो सॉफ्टवेयर कंपनी चलाते हैं। उसके बैंक खातों में कई संदिग्ध इंटरनेशनल लेनदेन हुए हैं। इन ट्रांजेक्शन्स का सीधा कनेक्शन राज कुंद्रा के नेटवर्क से होने की संभावना है। अधिकारियों ने उनके पिता प्रमोद श्रीवास्तव और मां से भी पूछताछ की।
सूत्रों के मुताबिक, अतुल श्रीवास्तव अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी के जरिए राज कुंद्रा के डिजिटल नेटवर्क को तकनीकी सपोर्ट दे रहे थे। ईडी अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या उनके जरिए पोर्नोग्राफी से जुड़े प्लेटफॉर्म्स को ऑपरेट किया जा रहा था।
गोरखपुर में अतुल श्रीवास्तव की गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। पडरौना छावनी में उनके घर पर छापेमारी के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के खातों और कागजातों की भी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।