Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरDemand for Electric Bus Service from Gorakhpur to Chauri Chaura Raised by Local Traders and Residents

गोरखपुर से चौरीचौरा तक इलेक्ट्रिक बस चलाने की मांग

गोरखपुर शहर से चौरीचौरा तक इलेक्ट्रिक बस चलाने की मांग उठी है। कस्बा के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए बस का संचालन करने की मांग की है। भाजपा नेता और ओबीसी पार्टी के...

गोरखपुर से चौरीचौरा तक इलेक्ट्रिक बस चलाने की मांग
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 21 Aug 2024 03:50 AM
हमें फॉलो करें

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर शहर से चौरीचौरा तक इलेक्ट्रिक बस चलाने की मांग उठी है। कस्बा के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए बस का संचालन करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इससे रोजाना गोरखपुर आने जाने वाले विद्यार्थियों, कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को सुरक्षित और लग्जरी बस सेवा मिल सकेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष सन्नी जायसवाल ने कहा कि चौरीचौरा का देश की आजादी में अहम योगदान रहा है। लेकिन इलेक्ट्रिक बस की सेवा नहीं मिल पाई है। भाजपा नेता अभिजीत जायसवाल, अनूप जायसवाल, पूर्व चेयरमैन ज्योतिप्रकाश गुप्ता, व्यवसायी नेता भुवनपति निराला, विश्वजीत जायसवाल, सोनू प्रजापति, भोला, रजनीकांत मद्देशिया, कमल किशोर यादव सहित तमाम लोगों ने इलेक्ट्रिक बस चलवाने की मांग की है।

ओबीसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष काली शंकर यदुवंशी ने नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से बात करके और पत्रक देकर चौरीचौरा तक इलेक्ट्रिक बस चलाने की मांग की है। उनका कहना है कि चौरीचौरा में शहीद स्मारक तथा पूर्वांचल का प्रसिद्ध तरकुलहा मंदिर स्थित है। यहां देश विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में आते जाते हैं। मोतीराम अड्डा तक इलेक्ट्रिक बस का संचालन हो रहा है, जहां से मात्र 10 किमी की दूरी पर चौरीचौरा कस्बा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें