Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरAIIMS Gorakhpur Launches Super Specialty OPD Services for Gastroenterology and Cardiology

हृदय और गैस्ट्रो विभाग की ओपीडी सोमवार से

एम्स सप्ताह में तीन दिन चलेगी दोनों विभागों की ओपीडी अगले सप्ताह न्यूरोलॉजी के डॉक्टर

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 6 Sep 2024 07:56 PM
share Share

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार से सुपर स्पेशियलिटी विभाग की ओपीडी शुरू कर दी जाएगी। शुरुआती ओपीडी पेट रोग (गैस्ट्रो) और हृदय रोग (कार्डियोलॉजी) के डॉक्टरों से शुरू की जा रही है। इसके बाद न्यूरोलॉजी की ओपीडी शुरू करने की तैयारी है।

पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ केडिया द्वितीय तल पर कंमरा नंबर 213 और हृदय रोग के डॉ. आशुतोष त्रिपाठी द्वितीय तल के कमरा नंबर 211 में मरीजों को परामर्श देगे। अगले सप्ताह में न्यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर भी कार्यभार ग्रहण कर लेंगे। एम्स के मीडिया प्रभारी डॉ. अरुप मोहंती ने बताया कि हृदय रोग विभाग की ओपीड़ी सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी। इस दिन डॉ आशुतोष त्रिपाठी मरीजों को देखेंगे। वहीं, पहले से तैनात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मो. आतिफ खान की ओपीड़ी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। इसके अलावा गैस्ट्रो विभाग के डॉ. सौरभ केडिया सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मरीजों को देखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें