Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gorakhpur Many married girls found in hotel reveling with lovers police also surprised

एक पत्नी खोजने होटल पहुंची थी पुलिस, प्रेमियों के साथ मिल गईं चार युवकों की पत्नियां, मचा बखेड़ा

गोरखपुर में एक होटल से कई शादीशुदा युवतियों को पुलिस ने अपने प्रेमियों के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ा है। अलग अलग कमरों से पुलिस ने कुल नौ जोड़ों को पकड़ा।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, चौरीचौरा (गोरखपुर)Thu, 10 Oct 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on

होटलों मे छापेमारी के बाद सेक्स रैकेट तो पकड़े ही जाते रहे हैं। गोरखपुर के होटल में अजब तरह का रैकेट पकड़ में आ गया। पुलिस एक युवक की गुहार पर उसकी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ने पहुंची थी। उसकी पत्नी तो होटल में नहीं मिली लेकिन अलग अलग कमरों में चार शादीशुदा युवतियां अपने-अपने प्रेमियों के साथ पकड़ी गईं। होटल में अचानक हुई छापेमारी के बाद खलबली मच गई। पुलिस ने कुल नौ जोड़ों को पकड़ा है। सभी को थाने लाया जाने लगा तो बखेड़ा खड़ा हो गया। पुलिस ने किसी तरह युवतियों को समझाया और सभी के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया। होटल संचालक को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है।

चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी कि उसकी पत्नी फुटहवाइनार में स्थित एक होटल में अपने प्रेमी के साथ है। वह चाहता था कि पत्नी को रंगेहाथ पकड़े लेकिन बिना पुलिस लिए वहां जाने पर खतरा था। पति की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। डायल 112 पुलिस के साथ थाने की पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस के पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए हैं। ग्रामीणों ने होटल में अनैतिक कार्य कराए जाने का आरोप लगाया। ग्रामीण भी होटल के एक-एक कमरों की जांच की मांग करने लगे। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो हैरान रह गई।

होटल के कमरों से पुलिस ने नौ जोड़ों को पकड़ा। इनमें कॉल करने वाले व्यक्ति की पत्नी तो नहीं मिली लेकिन कई अन्य लोगों की पत्नियां अपने प्रेमियों के साथ मिल गईं। पहले तो युवतियों ने हो हल्ला मचाया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाया और परिजनों को बुलाकर उनके हवाले कर दिया। इसके बाद होटल संचालक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने होटल संचालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

होटल को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं ग्रामीण

इससे पहले भी होटल व गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्य करने को लेकर क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष तहसील पर प्रदर्शन भी कर चुके है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी शिकायतें की जा चुकी है। लेकिन होटल व गेस्ट हाउस पर कोई गंभीर कार्रवाई नही हो पाई। इससे होटल में आए दिन कुछ न कुछ हंगामा और बवाल की सूचनाएं मिलती रहती हैं। इस मामले में करवाई को लेकर भी स्थानीय लोगों की खास नजर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें