गुड न्यूज: प्रॉपर्टी खरीदने से पहले आप खुद कर सकेंगे जांच, वेबसाइट पर दिखेगा रजिस्ट्री का रिकॉर्ड
- रजिस्ट्री विभाग के कार्यालयों में एक जनवरी 2002 के बाद हुई संपत्तियों की रजिस्ट्री को विभागीय सर्वर पर अपलोड किया जा रहा है। बैनामे, दानपत्रों को ऑनलाइन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है। राजस्व प्राप्ति के साथ दस्तावेजों को ऑनलाइन करने का काम तेजी से किया जा रहा है।

The Record of the Registry will be available on the Website: यदि आप कोई प्रॉपटी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी सूचना है। रजिस्ट्री विभाग में अब पिछले 23 साल में हुई संपत्तियों की रजिस्ट्री का रिकॉर्ड विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इससे जमीनों के रिकॉर्ड की जांच करने में आसानी होगी और फर्जीवाड़े पर भी अंकुश लगेगा। रजिस्ट्री विभाग के कार्यालयों में एक जनवरी 2002 के बाद हुई संपत्तियों की रजिस्ट्री को विभागीय सर्वर पर अपलोड किया जा रहा है। बैनामे, दानपत्रों को ऑनलाइन करने की अंतिम तारीख 31 मार्च है। यही कारण है कि राजस्व प्राप्ति के साथ दस्तावेजों को ऑनलाइन करने का काम तेजी से किया जा रहा है।
गोरखपुर के रजिस्ट्री कार्यालयों में विभागीय सर्वर प्रेरणा 3.0, 2017 में लांच हुआ था। ऐसे में 2002 के बाद के सभी रिकॉर्ड को प्रेरणा 3.0 पर अपलोड किए जा रहे हैं।
चार तहसीलों में पूरा हुआ काम
गोरखपुर की तहसील सदर सहित आठ उपनिबंधक कार्यालयों में दस्तावेजों को ऑनलाइन करने का काम किया जा रहा है। चौराचौरा, सहजनवा, खजनी और कैंपियरगंज में काम पूरा हो गया, इनमें सुधार कार्य ही किया जा रहा है। सदर प्रथम और द्वितीय, गोला और बांसगांव में भी तेजी से काम किया जा रहा है। एक बार रजिस्ट्री के रिकॉर्ड ऑनलाइन हो गए तो फिर संपत्तियों की खरीद-फरोख्त में फर्जीवाड़े पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकेगा। संपत्ति खरीदने से पहले पिछले 23 साल का रिकॉर्ड वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा। ऐसे में यदि उस संपत्ति के बारे में कोई तथ्य छिपाया गया होगा तो उसका पता आसानी से लगाया जा सकेगा।
क्या बोले अधिकारी
एआईजी स्टॉम्प संजय कुमार दुबे ने बताया कि रजिस्ट्री विभाग में 2002 से 2017 तक हुई संपत्तियों के दस्तावेजों को विभागीय सर्वर पर 31 मार्च तक अपलोड करने का लक्ष्य है। पब्लिक पोर्टल पर रिकॉर्ड अपलोड हो जाएगा तो नकल भी ऑनलाइन माध्यम से मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।