bsa was threatened to be killed in an accident an unknown person said on the phone teacher has given contract बीएसए को एक्‍सीडेंट में मार डालने की धमकी, अज्ञात शख्‍स ने फोन पर कहा- शिक्षक ने दे दी है सुपारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bsa was threatened to be killed in an accident an unknown person said on the phone teacher has given contract

बीएसए को एक्‍सीडेंट में मार डालने की धमकी, अज्ञात शख्‍स ने फोन पर कहा- शिक्षक ने दे दी है सुपारी

  • दोपहर बाद MDM के जिला समन्वयक अतुल पाठक को किसी अज्ञात शख्‍स ने फोन किया। उसने कहा कि तुम्हारे बीएसए फोन नहीं उठा रहे हैं। उनसे कहो कि तुरंत बात करें। उनकी जान को खतरा है। एक शिक्षक का नाम लेकर उसने कहा कि उसने अज्ञात व्यक्तियों को रुपये देकर सड़क हादसे में उन्हें मारने की सुपारी दी है।

Ajay Singh संवाददाता, मथुराTue, 25 March 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
बीएसए को एक्‍सीडेंट में मार डालने की धमकी, अज्ञात शख्‍स ने फोन पर कहा- शिक्षक ने दे दी है सुपारी

Threat to BSA: यूपी के मथुरा में बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को सड़क हादसे में मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने का आरोप निलम्बित सहायक अध्यापक पर लगाते हुए बीएसए ने हाइवे थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही बीएसए ने एसएसपी से दो सशस्त्र पुलिस बल की मांग की है। हाइवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) सुनील दत्त ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एमडीएम के जिला समन्वयक अतुल पाठक को किसी अज्ञात शख्‍स ने फोन किया था। फोन करने वाले ने उनसे कहा कि तुम्हारे बीएसए फोन नहीं उठा रहे हैं। उनसे कहो कि तुरंत बात करें। उनकी जान को खतरा है। जिला समन्वयक द्वारा दिए गए नंबर पर बात की तो उस अज्ञात शख्‍स ने निलंबित सहायक अध्यापक आलोक उपाध्याय का नाम लेते हुए धमकी दी। कहा कि आलोक ने अज्ञात व्यक्तियों को रुपये देकर सड़क हादसे में उन्हें मारने की सुपारी दी है।

ये भी पढ़ें:प्रॉपर्टी लेने से पहले खुद कर सकेंगे जांच, वेबसाइट पर दिखेगा रजिस्‍ट्री रिकॉर्ड

अज्ञात शख्‍स ने यह भी कहा कि निलंबित सहायक अध्यापक की पहुंच काफी ऊपर तक है। साथ ही फोन करने वाले ने बीएसए को जिला छोड़ने की सलाह दी। बीएसए ने पुलिस से खुद की और परिवार की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्‍होंने यह भी बताया है कि पिछले साल 16 नवंबर को भी उन्‍हें फेसबुक और वाट्सएप के जरिए धमकी दी गई थी। इस संबंध में भी पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अब फिर धमकी मिली है। हाईवे थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि प्रार्थना-पत्र मिला है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:जींस में बोतल खोंस स्‍कूल में घुस गया अर्धनग्न युवक, शिक्षिका से की बदसलूकी

कार्रवाई से घबराए हैं फर्जी शिक्षक : बीएसए

बीएसए सुनील दत्त ने बताया कि उन्होंने दर्जनों फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर और सेवा समाप्ति की कार्रवाई की है। निलंबित सहायक अध्यापक आलोक उपाध्याय और उनके साथियों ने इसके पहले में कार्यालय में बाबू के साथ गाली-गलौज की थी। साथ ही एंटी करप्शन टीम से पकड़वाए जाने की धमकी दी थी। इसको लेकर उन्होंने हाईवे थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इसी बात से वह रंजिश मानते आ रहे हैं।