good news textile parks will be built in 10 districts of up apart from exhibition of products these facilities will be गुड न्‍यूज: यूपी के 10 जिलों में बनेंगे टेक्सटाइल पार्क, उत्‍पादों की प्रदर्शनी के अलावा मिलेंगी ये सुविधाएं, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news textile parks will be built in 10 districts of up apart from exhibition of products these facilities will be

गुड न्‍यूज: यूपी के 10 जिलों में बनेंगे टेक्सटाइल पार्क, उत्‍पादों की प्रदर्शनी के अलावा मिलेंगी ये सुविधाएं

  • ये पार्क हापुड़, मऊ, कानपुर, बाराबंकी, भदोही, गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, हरदोई और संत कबीर नगर में बनेंगे। इन टेक्सटाइल पार्कों में उत्पादों की प्रदर्शनी, सार्वजनिक सुविधा केंद्र, डाईंग, प्रिंटिंग केंद्र, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की सुविधा भी होगी।

Ajay Singh विशेष संवाददाता, लखनऊSun, 23 March 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
गुड न्‍यूज: यूपी के 10 जिलों में बनेंगे टेक्सटाइल पार्क, उत्‍पादों की प्रदर्शनी के अलावा मिलेंगी ये सुविधाएं

Textile parks will be built in the cities of UP: यूपी सरकार दस जिलों में नए टेक्सटाइल पार्क बनाएगी। ये पार्क हापुड़, मऊ, कानपुर, बाराबंकी, भदोही, गोरखपुर, गाजियाबाद, मेरठ, हरदोई और संत कबीर नगर में बनेंगे। लखनऊ में बनने जा रहे मेगा मित्र पार्क में होने वस्त्र निर्माण के लिए इन नए पार्कों का भी उपयोग होगा। इन टेक्सटाइल पार्कों में उत्पादों की प्रदर्शनी, सार्वजनिक सुविधा केंद्र, डाईंग, प्रिंटिंग केंद्र, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज और सालिड वेस्ट मैनेजमेंट की सुविधा भी होगी। इनमें 1,000 इकाइयां लगेंगी। इसी महीने पास हुए यूपी के बजट में मुख्यमंत्री वस्त्र परिधान पार्क योजना के तहत एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

सीएम योगी लगातार ले रहे अपडेट

निवेशक सम्मेलन में वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि टेक्सटाइल के क्षेत्र में निवेश की आपार संभावनाएं हैं। निवेशकों को लगातार इंसेंटिव दिए जा रहे हैं। यूपी खुद 25 करोड़ आबादी का बाजार है। ऐसे में कपड़ा उद्योग लगाने वाले निवेशकों को सरकार बड़ी सहूलियतें दे रही है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश को पी0एम0 मित्र पार्क की सौगात दी है। मुख्यमंत्री पी.एम. मित्र पार्क की प्रगति के बारे में लगातार अपडेट प्राप्त करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें:स्‍पा सेंटर की आड़ में देह का धंधा, 3 लड़कियां-एक लड़का; मैनेजर गिरफ्तार

कार्यक्रम में पीएम मित्र पार्क में अपनी इंडस्ट्री लगाने के लिए एमओयू करने वाले निवेशक राजीव अग्रवाल ने कहा कि सरकार की नीतियों से बढ़ावा मिलने से आठ साल में हमारा उत्पादन 20 करोड़ से बढ़कर 300 करोड़ हो जाएगा। नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल ने प्रदेश में निवेश अनुकूल वातावरण के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।

ये भी पढ़ें:'आकर उठा लो', पत्‍नी-3 बच्‍चों को गोली मारने के बाद SSP से फोन पर बोला BJP नेता

प्रमुख सचिव हैण्डलूम और टेक्सटाइल अनिल कुमार सागर ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर अपर सचिव टेक्सटाइल, भारत सरकार रोहित कंसल, सी0आई0आई0 यू0पी0 स्टेट काउंसिल की चेयरपर्सन डॉ0 उपासना अरोड़ा, सचिव टेक्सटाइल प्रांजल यादव, टेक्सटाइल उद्योग से जुड़े हुए निवेशक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।