Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Good news for PM Awas beneficiaries if house built before time then they will get an incentive amount 10 thousand

PM आवास लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर, समय से पहले मकान बनवाया तो मिलेंगे 10 हजार रुपये

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। शहरी क्षेत्र के गरीबों को पक्का आवास देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शुरू की है। इसको लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुरSun, 2 Feb 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
PM आवास लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर, समय से पहले मकान बनवाया तो मिलेंगे 10 हजार रुपये

प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर है। शहरी क्षेत्र के गरीबों को पक्का आवास देने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शुरू की है। इसको लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है। इस योजना की खास बात यह है कि आवास स्वीकृत होने और धनराशि जारी होने के बाद निर्धारित समय में मकान बना लेने पर 10 हजार रुपए की अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसको लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है।

परियोजना अधिकारी डूडा डॉ. अजय सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले जिनके पास अपना मकान नहीं है उनको पक्का मकान दिया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है। शहरी क्षेत्र में रहने वाले जिनके पास मकान नहीं है उनको इस योजना में शामिल किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। वहीं बताते हैं कि पोर्टल पहले से ही खुला होने के कारण जिले के 32 हजार से ज्यादा आवेदन हैं।

ये भी पढ़ें:बेटी की मौत पर नाटक कर रहे सपा सांसद, अवधेश प्रसाद के रोने पर बोले सीएम योगी

वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर्स को प्राथमिकता

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में विधवा, पतित्यक्ता, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर्स, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यकों व समाज के अन्य कमजोर व वंचित वर्गों, सफाई कर्मियों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी, स्ट्रीट वेंडर्स, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से आच्छादित कामगारों को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, भवन और अन्य सन्निर्माण, झुग्गियों में रहने वाले लोगों को स्पेशल फोकस ग्रुप में शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, हर 15 मिनट पर मिलेगी बस

वरिष्ठ नागिरकों को 30 हजार अतिरिक्त

परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि प्रधनमंत्री आवस योजना शहरी में ढाई लाख रुपए दिए जाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में वरिष्ठ नागिरकों को 30 हजार, विधवा, तलाकशुदा को 20 हजार रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके अलावा निर्धारित समय में मकान बना लेने पर 10 हजार रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें