Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Good news for home buyers in Lucknow, LDA extended the time for bumper discount

लखनऊ में घर लेने वालों के लिए गुड न्यूज, एलडीए ने बम्पर छूट का समय बढ़ाया

  • लखनऊ में घर लेने वालों के लिए गुड न्यूज है। एलडीए ने फ्लैटों पर दी जा रही बम्पर छूट की अवधि को तीन महीने बढ़ा दिया है। अब छूट का लाभ अब 30 मार्च तक मिलेगा। इसके अलावा पूर्व में दी जा रही सभी प्रकार की छूट भी प्रभावी रहेंगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपने फ्लैटों पर दी जा रही बम्पर छूट की अवधि को तीन महीने बढ़ा दिया है। इसके तहत ‘पहले आओ पहले पाओ योजना’ में उपलब्ध फ्लैटों पर 01 लाख से लेकर 2.50 लाख रुपये की छूट का लाभ अब 30 मार्च तक मिलेगा। इसके अलावा पूर्व में दी जा रही सभी प्रकार की छूट भी प्रभावी रहेंगी। पूर्व में यह छूट 31 दिसंबर तक दी थी। तय अवधि में फ्लैट्स न बिकने पर छूट की अवधि बढ़ा दी।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ‘पहले आओ-पहले पाओ’ योजना के तहत बेचे जा रहे फ्लैटों पर कई प्रकार की सहूलियत व छूट दी जा रही है। इस क्रम में 45 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 06 प्रतिशत की छूट, 60 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 05 प्रतिशत की छूट, 75 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 04 प्रतिशत की छूट, 90 दिन में फ्लैट के मूल्य का 90 प्रतिशत जमा करने पर 03 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। पूर्व में लखनऊ विकास प्राधिकरण की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 22 अक्तूबर से 31 दिसंबर 2024 तक फ्लैटों पर बम्पर छूट का ऑफर निकाला गया था। एलडीए वीसी के अनुसार 22 लाख से 50 लाख रुपये कीमत के फ्लैटों का पंजीकरण/आवंटन कराने पर 01 लाख की छूट, 50 लाख से 75 लाख रुपये कीमत के फ्लैटों पर 1.50 लाख रुपये की छूट और 75 लाख रूपये से अधिक कीमत के फ्लैटों पर 2.50 लाख रुपये की छूट का प्रावधान किया गया था।

ये भी पढ़ें:योगी-मोदी जी इन जैसे मुसलमानों से बचाओ, मां-बहनों की हत्या के बाद अरशद का VIDEO
ये भी पढ़ें:लखनऊ में अरशद-उसके पिता ने क्यों मारा घर की 5 की महिलाओं को? पुलिस से बताई वजह
ये भी पढ़ें:नए साल पर लखनऊ में खौफनाक कांड, होटल में मां और 4 बहनों का कत्ल

500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के फ्लैट

सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफिट क्षेत्रफल के फ्लैट्स हैँ जो कि वन, टू, थ्री और फोर बीएचके के हैं। जिनकी कीमत लगभग 23 लाख से 1.08 करोड़ रुपये तक है। इसमें सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत व सामान्य नागरिकों को 35 प्रतिशत भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत फ्लैट का कब्जा भी दिया जा रहा है।

इन योजनाओं में उपलब्ध हैं फ्लैट

- गोमती नगर योजना

- जानकीपुरम योजना

- प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड)

- अलीगंज योजना

- ऐशबाग योजना

- कानपुर रोड योजना

- देवपुर पारा योजना

- शारदा नगर योजना

अगला लेखऐप पर पढ़ें