Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Good news for 80 thousand teachers of UP, Yogi government will soon pay the dues

यूपी के इन 80 हजार शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, योगी सरकार जल्द करेगी बकाया भुगतान

उत्तर प्रदेश के एडेड स्कूलों के 80 हजार से अधिक पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। योगी सरकार मंडल स्तर पर शिविर लगा कर डेढ़ दशक से भी अधिक समय से लंबित इस बकाया धनराशि के शीघ्र भुगतान की व्यवस्था करने जा रही है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 12:00 AM
share Share

उत्तर प्रदेश के एडेड स्कूलों के 80 हजार से अधिक पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों के जल्द ही बकाये का भुगतान होगा। योगी सरकार मंडल स्तर पर शिविर लगा कर डेढ़ दशक से भी अधिक समय से लंबित इस बकाया धनराशि के शीघ्र भुगतान की व्यवस्था करने जा रही है। इसके तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर से बकाया के लिए आवंटन प्रक्रिया आसान बनाई जा रही है।

 शासन स्तर से हर पखवाड़े के आवंटन प्रक्रिया की मॉनिटरिंग होगी। एडेड स्कूलों के पूर्व, वर्तमान शिक्षकों के 15 सालों से बकाया चल रहे एसीपी, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति पर मिलने वाली वेतनवृद्धि तथा स्वैच्छिक परिवार कल्याण के तहत प्राप्त होने वाले वेतनवृद्धि आदि के भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने जा रही है। इसके लिए सरकार जल्द ही नई व्यवस्था करने जा रही है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से मंडल स्तरों पर शिविर लगाकर शिक्षकों के बकायों का भुगतान किया जाएगा। 

वित्त विभाग से करीब 200 करोड़ की इस राशि का चार से पांच चरणों में दिए जाने का भरोसा मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने रणनीति बनाई है। धन आवंटन के साथ विभाग मंडलीय शिविरों में मंडल के तहत जिलों के पूर्व,वर्तमान शिक्षकों के बकायों का भुगतान करना शुरू करेगा। शिक्षक संगठनों ने शासन के इस कदम की सराहना की है।

वर्तमान भुगतान प्रक्रिया में है विसंगति

इस समय अनुमन्यता का अधिकार दो लाख तक जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से, संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर से चार लाख तक, अपर शिक्षक निदेशक, निदेशक स्तर से आठ लाख, अधिक राशि की स्वीकृति शासन स्तर से करने की व्यवस्था है पर कई विसंगतियां हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख