Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़good news average per capita income in up will cross rs 1 lakh this year increased 3 times in 13 years

खुशखबरी: यूपी में इस साल एक लाख के पार होगी प्रतिव्‍यक्ति औसत आय, 13 साल में 3 गुना बढ़ी

  • एक वक्त ऐसा भी था जब दुनिया भर में कोरोना के प्रकोप के चलते अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा। तब राज्य की प्रति व्यक्ति आय में गिरावट देखी गई। लेकिन इसके अगले साल ही यूपी ने खुद को मजबूती से संभाला। 2021-22 में वृद्धि दर में 20.2 प्रतिशत का उछाल आ गया। यह दर इन 13 सालों में सर्वाधिक है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, अजित खरे, लखनऊSun, 9 March 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी: यूपी में इस साल एक लाख के पार होगी प्रतिव्‍यक्ति औसत आय, 13 साल में 3 गुना बढ़ी

Increase in Average Per Capita Income: उत्तर प्रदेश में 13 साल में प्रति व्यक्ति औसत आय तीन गुना से ज्यादा हो गई है। साल 2011-12 के वक्त राज्य प्रति व्यक्ति आमदनी 32002 महीने सालाना थी। साल 2023-24 आते आते यह आंकड़ा 93422 रुपये तक हो गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में यह आमदनी एक लाख रुपये से ज्यादा होने के अनुमान है। यही नहीं आय वृद्धि दर भी बढ़ रही है। पहले यह यह दर 12.2 प्रतिशत थी। अब यह 12.5 प्रतिशत हो गई।

एक वक्त ऐसा भी था जब दुनिया भर में कोरोना के प्रकोप के चलते अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ा। तब राज्य की प्रति व्यक्ति आय में गिरावट देखी गई। लेकिन इसके अगले साल यूपी ने खुद को मजबूती से संभाला और 2021-22 में वृद्धि दर में 20.2 प्रतिशत का उछाल आ गया। यह दर इन तेरह सालों में सर्वाधिक है। ध्यान देने की बात है कि यूपी देश में सर्वाधिक लगभग 24 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाला राज्य है।

ये भी पढ़ें:रेप ‘पीड़िता’ ने 12, वकील ने 18 केस ठोके, कोर्ट भी हैरत में; कहा-CBI करे जांच

अगर जीडीपी का हाल देखें तो यह वर्ष 2023-24 में उत्तर प्रदेश की जीडीपी 25.63 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। जीडीपी की औसत दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। देश की जीडीपी में वृद्धि दर 2023-24 में 9.6 प्रतिशत थी जबकि यूपी की दर 13.5 प्रतिशत हो गई। नियोजन विभाग ने पिछले महीने वर्ष 2023-24 के लिए उत्तर प्रदेश के राज्य आय व्यय अनुमान पर रिपोर्ट जारी की है।

ये भी पढ़ें:मकान मालिक की बेटी से पत्‍नी ने कराई पति की शादी, दरवाजा खुला तो दंग रह गई पुलिस

रिपोर्ट में यूपी को लैंड आफ मिडनाइट सन बताया गया

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय स्टेट बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के स्तर पर पहुंचाने में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। रिपोर्ट में यूपी को भविष्य में लैंड आफ मिड नाइट सन बताया गया है जो दर्शाता है कि प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है और राष्ट्रीय विकास में एक सारथी के रूप में पूर्ण भूमिका निभा रहा है।

यूपी की प्रति व्यक्ति औसतन आय

वर्ष प्रति व्यक्ति आय रुपये

2011-12 33002

2012-13 35818

2013-14 40124

2014-15 42267

2015-16 47118

2016-17 52671

2017-18 57944

2018-19 62350

2019- 20 65660

2020-21 61598

2021-22 74055

2022-23 83057

2023- 24 93422

अगला लेखऐप पर पढ़ें