Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsRailway Team Seizes Substandard Water Bottles During Train Inspection in Gonda
वाणिज्य टीम ने 120 बोतल पानी बरामद किया
Gonda News - गोंडा में मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर प्लेटफार्म निरीक्षक ने कई ट्रेनों की जांच की। इस चेकिंग अभियान में गाड़ी संख्या 15211 से 120 बोतल अधोमानक पानी बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया।
Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाSat, 17 May 2025 03:25 AM

गोंडा। मंडल रेल प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश एवं क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह की अगुवाई में प्लेटफार्म निरीक्षक केएल यादव ने अभियान चलाकर जननायक सहित कई ट्रेनों में जांच की। चेकिंग अभियान में वाणिज्य टीम ने गाड़ी संख्या 15211 में 120 बोतल अधोमानक पानी बरामद किया। जिसे जब्त कर टीम ने एलपीओ में जमा कराया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।