छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
Gonda News - धानेपुर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी सुधांशु मिश्रा को गिरफ्तार किया है। घटना 10 मई को हुई थी जब लड़की खेत जा रही थी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे...

धानेपुर, संवाददाता। धानेपुर पुलिस ने इलाके की अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि 10 मई को थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ खेत जाते समय एक युवक ने छेड़छाड़ की था । पिता की शिकायत पर आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। बताया कि सोमवार को आरोपी युवक सुधांशु मिश्रा उर्फ दमकल निवासी जमुनहीं को थाना क्षेत्र के ही दुबिहा पुल के पास दबोच लिया गया। उपनिरीक्षक अंकित यादव की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने मुखबिर से सूचना पर यह कार्रवाई की।
आवश्यक लिखा पढ़ी कर उसका चालान भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।