Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोंडाCourt Proceedings Initiated Against Nine Accused for Assaulting RTI Activist in Gonda

नौ आरोपियों के विरुद्ध अदालत ने दर्ज किया परिवाद

गोंडा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा रूंगटा ने आरटीआई कार्यकर्ता प्रताप नारायण दूबे की शिकायत पर नौ आरोपियों के खिलाफ सुनवाई शुरू की। दूबे ने स्कूल के मध्याह्न भोजन योजना में भ्रष्टाचार का खुलासा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाWed, 18 Sep 2024 12:19 PM
share Share

गोंडा, विधि संवाददाता। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नेहा रूंगटा ने आरटीआई कार्यकर्ता से मारपीट करने के आरोप में नौ आरोपियों के विरुद्ध परिवाद दर्ज कर प्रकरण पर सुनवाई शुरू की। आरटीआई कार्यकर्ता प्रताप नारायण दूबे ने अदालत के समक्ष इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया कि वह विधि का छात्र तथा आरटीआई कार्यकर्ता है। उसने कंपोजिट विद्यालय बेलवा बाजार में मध्यान्ह भोजन योजना में व्याप्त अनियमितता एवं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जन सूचना मांगा था। बीते पंद्रह मई को सुबह नौ बजे अपने बच्चे को विद्यालय में छोड़ने गया था। इसी दौरान प्रधान बेलवा बाजार, सचिव, प्रधानाध्यापिका व समस्त सहायक अध्यापकों सहित कुल नौ लोगों ने मार-पीट करना शुरू कर दिया। इसकी सूचना थाने व पुलिस अधीक्षक को दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अदालत ने परिवादी द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र को गंभीरता से लेते हुए परिवाद में दर्ज कर वादी के बयान व प्रकरण की सुनवाई के लिए तिथि नियत कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें