gonda rail accident from keyman to senior engineer all are responsible final report is out गोंडा रेल हादसा: कीमैन से लेकर सीनियर इंजीनियर तक जिम्मेदार, आ गई फाइनल रिपोर्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़gonda rail accident from keyman to senior engineer all are responsible final report is out

गोंडा रेल हादसा: कीमैन से लेकर सीनियर इंजीनियर तक जिम्मेदार, आ गई फाइनल रिपोर्ट

  • 18 जुलाई 2024 को गोण्डा के झिलाही के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की छह बोगियां पलट गई थीं। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 25 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सीआरएस जांच का आदेश दिया था। दुर्घटना के ठीक एक दिन बाद ही रेल संरक्षा आयुक्त ने जांच शुरू कर दी थी।

Ajay Singh आशीष श्रीवास्‍तव, गोरखपुरFri, 28 March 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
गोंडा रेल हादसा: कीमैन से लेकर सीनियर इंजीनियर तक जिम्मेदार, आ गई फाइनल रिपोर्ट

गोण्डा ट्रेन हादसे की फाइनल जांच रिपोर्ट आ गई है। सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की रिपोर्ट के अनुसार, हादसा मानवीय भूल की वजह से हुआ। सीआरएस ने वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (1) लखनऊ मण्डल, सहायक मण्डल इंजीनियर, लखनऊ मण्डल, एसएससी, स्टेशन मास्टर, जूनियर इंजीनियर, कीमैन और सीटीएनएल को हादसे के लिए जिम्मेदार माना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि स्टेशन मास्टर ने कॉशन लेने में तत्परता नहीं दिखाई।

18 जुलाई 2024 को गोण्डा के झिलाही के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की छह बोगियां पलट गई थीं। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 25 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने सीआरएस जांच का आदेश दिया था। दुर्घटना के ठीक एक दिन बाद ही रेल संरक्षा आयुक्त ने जांच शुरू कर दी थी। जांच के क्रम में संरक्षा से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों सहित कुछ अन्य लोगों से पूछताछ की गई। जांच रिपोर्ट में माना गया है कि यह दुर्घटना मानवीय भूल के चलते हुई। सही रखरखाव न होने की वजह से ट्रैक में खराबी थी। इस खराबी की पहचान के बाद भी कीमैन ने सुरक्षा के लिए कार्रवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें:इन 4 ट्रेनों का संकट खत्‍म, अब नहीं होंगी रद्द; NER ने यात्रियों को दी बड़ी राहत

फाइनल रिपोर्ट के तथ्य

-दुर्घटना मानवीय भूल के कारण हुई। ट्रैक का रखरखाव ठीक से नहीं हो पाया था।

- इंजीनियरिंग विभाग की फील्ड यूनिट, गैंग नंबर 20 के कीमैन से लेकर सीनियर एडीईएन तक प्राथमिक रूप से जिम्मेदार।

- कीमैन ने ट्रैक में खराबी की पहचान के बाद भी आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा के लिए कार्रवाई नहीं की।

ये भी पढ़ें:गुड न्‍यूज: यूपी के 10 जिलों में बनेंगे टेक्सटाइल पार्क, मिलेंगी ये सुविधाएं

- एसएसई पीवे/इंचार्ज/एमयूआर और सीनियर एडीईएन/जीडी एलडब्ल्यूआर के असामान्य व्यवहार को नोटिस करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने में विफल रहे।

- सीनियर डीईएन/1/एलजेएन ने पिछले 4 वर्षों में 69 कट रेलों के सम्मिलन में असामान्यता को नोटिस करने में विफलता और सेक्शन में बार-बार डिस्ट्रेसिंग की।

- एसएम/एमओटीजी ने आईएमआर के लिए सावधानी आदेश लागू करने में देरी की। सीटीएनएल/कंट्रोल/ एलजेएन ने एसएम/एमओटीजी का उचित मार्गदर्शन नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।