Girlfriend called to guest house in Amroha and shot dead there was a dispute over her conversation with another youth गेस्ट हाउस में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, फिर हाथ में तमंचा लेकर चौकी पहुंचा प्रेमी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsGirlfriend called to guest house in Amroha and shot dead there was a dispute over her conversation with another youth

गेस्ट हाउस में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, फिर हाथ में तमंचा लेकर चौकी पहुंचा प्रेमी

यूपी के अमरोहा में प्रेमी ने प्रेमिका को गेस्ट हाउस बुलाकर उसकी हत्या कर दी है। किसी और युवक से बातचीत के शक में वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या के बाद प्रेमी खुद ही पुलिस चौकी पहुंच गया और वारदात की जानकारी दी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
गेस्ट हाउस में प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, फिर हाथ में तमंचा लेकर चौकी पहुंचा प्रेमी

यूपी के अमरोहा में आद्योगिक क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी से लगभग 150 मीटर दूर बने गेस्ट हाउस में संचालक ने मंगलवार सुबह अपनी प्रेमिका की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर सूचना भी दी। इसके बाद आरोपी हाथ में तमंचा लेकर सरेंडर करने चौकी भी पहुंच गया। प्रेमिका हरिद्वार की रहने वाली थी और लगभग एक साल से गेस्ट हाउस में ही रह रही थी। गेस्ट हाउस संचालक को शक था कि प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से बातचीत करती है। प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रेमिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनौरी माफी निवासी अंकुश चौधरी का हरिद्वार के कनखल निवासी 20 वर्षीय रोश उर्फ झिलमिल प्रजापति से बीते करीब डेढ़ साल से प्रेम संबंध चल रहा था। अंकुश ने गजरौला के औद्योगिक क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस लीज पर ले रखा है। अंकुश अपनी प्रेमिका को कई बार गजरौला भी बुला चुका था। बीते एक साल से रोश गेस्ट हाउस की पहली मंजिल पर बने कमरे में रह रही थी जबकि अंकुश का कमरा ग्राउंड फ्लोर पर था। बताया जाता है कि अंकुश को शक था कि प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से बातचीत करती है। सोमवार रात दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया।

ये भी पढ़ें:गर्ल फ्रेंड का सेक्स से इनकार तो किशोर से कुकर्म, बुर्का पहन पहुंची महिला दारोगा

इसके बाद मंगलवार सुबह अंकुश ने गेस्ट हाउस के कमरे में रोश को गोली मार दी। सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अंकुश ने फोन कर यूपी 112 को खुद पूरी घटना की जानकारी दी और फिर खुद ही हाथ में तमंचा लेकर औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस चौकी पहुंचकर पूरा घटनाक्रम बता दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। जानकारी पर सीओ श्वेताभ भास्कर मौके पर पहुंचे व कमरे को सील करा दिया।

एएसपी राजीव कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। फॉरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि अंकुश व रोश के बीच बीते करीब डेढ़ साल से प्रेम संबंध थे। आरोपी अंकुश को शक था कि युवती के किसी अन्य युवक से भी संबंध हैं। इसके चलते ही उसने वारदात को अंजाम दिया।