स्कूल से लौटते समय ट्रेन की चपेट में आई छात्रा, पिता का आरोप-शोहदे ने दिया धक्का
गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र में करमहा ओवरब्रिज के नीचे सोमवार दोपहर 3.45 बजे 11वीं की छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। विद्यालय से घर लौटते समय यह घटना हुई। पिता ने शोहदों पर बेटी को ट्रेन के आगे धक्का देने का आरोप लगाया है।
यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चौरीचौरा क्षेत्र के सरदारनगर में करमहा ओवरब्रिज के नीचे सोमवार दोपहर 3.45 बजे 11वीं की छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। विद्यालय से घर लौटते समय यह घटना हुई। छात्रा के पिता ने शोहदों पर बेटी को ट्रेन के आगे धक्का देने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस का कहना है कि पिता को देखकर भागते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ओवरब्रिज के नीचे से पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को कब्जे में लिया है।
चौरीचौरा क्षेत्र की 16 साल की किशोरी सरदारनगर के एक विद्यालय में 11वीं की छात्रा थी। स्कूल की छुट्टी के बाद पैदल ही घर लौट रही थी। ओवरब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पिता का दावा है कि वह घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर मौजूद था। छात्रा के पिता ने कहा कि ओवरब्रिज के नीचे पहले से मौजूद दो युवक उनकी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहे थे। बेटी के विरोध करने पर युवकों ने उसे मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन के आगे धक्का दे दिया। पिता ने बताया कि उसकी आंखों के सामने ही बेटी ट्रेन से कट गई।
उधर, सूचना पर पहुंचे एसआई अजीत यादव व तरकुलहा चौकी प्रभारी सौरभ झा आदि ने आसपास छानबीन की तो ओवरब्रिज के नीचे से एक बाइक मिली। मृतका के पिता ने जिस युवक को देखा था, उसी के पिता के नाम से बाइक होनी बताया जा रही है। यही नहीं छात्रा के साथ दो अन्य छात्राएं भी थीं। घटना के बाद डरकर वे भाग गईं। पुलिस ने उन छात्राओं के बारे में भी जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
पिता को देखकर भागने में ट्रेन की चपेट में आई छात्रा
उधर, सीओ चौरीचौरा अनुराग सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा ओवरब्रिज के नीचे किसी लड़के से बात कर रही थी, पीछे से पिता को आता देख वह भागने लगी और उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई। ट्रेन चालक ने भी अगले स्टेशन पर बताया कि लड़की भागते हुए ट्रेन के सामने आ गई। जिन दो लड़कों पर आरोप लगाया जा रहा है, उनके बारे में जांच की जा रही है कि उस समय वे वहां क्या कर रहे थे। छात्रा के साथ जा रही दो लड़कियों के बारे में भी जानकारी जुटाकर उनसे भी घटना के बारे में पूछा जाएगा उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।