Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ghulam used to work for Shariq Satha mastermind Sambhal violence arrested connections with Dubai

शारिक साठा के लिए काम करता था गुलाम, संभल हिंसा का मास्टर माइंड गिरफ्तार; दुबई से जुड़े कनेक्शन

  • संभल हिंसा मामले में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड दीपा सराय निवासी गुलाम को रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गुलाम का दुबई से भी कनेक्शन मिला है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, संभलThu, 20 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
शारिक साठा के लिए काम करता था गुलाम, संभल हिंसा का मास्टर माइंड गिरफ्तार; दुबई से जुड़े कनेक्शन

संभल हिंसा मामले में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हिंसा के मास्टरमाइंड दीपा सराय निवासी गुलाम को रोडवेज बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गुलाम का दुबई से भी कनेक्शन मिला है। आरोप है कि वह दुबई में बैठे ऑटो लिफ्टर शारिक साठा के लिए देश में काम करता था। वह दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में अवैध असलहों और चोरी की लग्जरी गाड़ियों के नेटवर्क का सरगना है। उसका गिरोह देशभर से लग्जरी गाड़ियां चोरी कराकर म्यांमार बॉर्डर तक सप्लाई करता था और बदले में विदेशी हथियार और कारतूस हासिल करता था। गुलाम ने ही हिंसा के दौरान लोगों को अवैध असलहे और कारतूस भी मुहैया कराए। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 एमएम और 32 बोर की पिस्टल, तमंचे के अलावा विदेशी कारतूस व अन्य सामान भी बरामद किया है। गुलाम ने सपा के दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क से अपने संबंधों का भी खुलासा किया है।

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने गुरुवार को एएसपी कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर संभल हिंसा की वारदात का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि संभल हिंसा की साजिश का मास्टर माइंड दीपा सराय निवासी गुलाम है। उनकी मंशा देश भर में हिंसा फैलाने के लिए सर्वे वाले दिन अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को निशाना बनाना था। इनका मकसद अधिवक्ता की हत्या के बाद देशभर में दंगा फैलाकर लाभ लेने की थी। इसीलिए गुलाम ने अपने लोगों को विदेशी हथियार, कारतूस और अवैध तमंचे मुहैया कराए थे। उनसे कहा गया था कि 500 साल पुरानी मस्जिद की सुरक्षा करना उनकी जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें:ग्रामीण इलाकों में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, बजट में योगी सरकार ने दी सौगात

पुलिस ने गुलाम के पास से 9एमएम पिस्टल, 32 बोर की दो पिस्टल, 315 बोर तमंचा, 12 बोर के 20 कारतूस समेत भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है। शारिक साठा के पूर्व में गिरफ्तार दोनों गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को गुलाम की जानकारी मिली। बता दें कि शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार युवकों की मौत हुई थी। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे हिंसा में अब तक पुलिस सरगना समेत 80 लोगों को जेल भेज चुकी है।

ये भी पढ़ें:गर्मियों में नहीं होगी इस चीज का दिक्कत, गांव-शहरों को लेकर सरकार ने खोला खजाना

सांसद संभल व्हाट्सएप ग्रुप पर दिए थे हिंसा फैलाने के निर्देश

संभल। आरोपी गुलाम से पूछताछ में पुलिस को बताया कि ‘सांसद संभल’ नामक ग्रुप में 22 और 24 नवंबर को हिंसा फैलाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके पुलिस को सबूत मिले हैं। आरोपी गुलाम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कराने के बाद गुलाम की अवैध संपत्ति की जांच कर जल्द ही कुर्की की प्रक्रिया शुरू होगी। गुलाम पूर्व में फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भी जा चुका है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि विदेश में बैठक कर गुलाम गिरोह का संचालन करता था। गुलाम ने अपने मोबाइल डाटा डिलीट कर दिया है। उसके फोन को लैब भेजा जाएगा। वह अक्सर पत्नी के फोन से बात करता था, उसकी पत्नी के फोन से अहम सुराग निकाले जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें