Thieves Steal Thousands from Jewelry Clothing and Utensil Shops in Kuchchora Chatti एक रात में तीन दुकानों में चोरी से दहशत, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsThieves Steal Thousands from Jewelry Clothing and Utensil Shops in Kuchchora Chatti

एक रात में तीन दुकानों में चोरी से दहशत

Ghazipur News - करंडा के कुचौरा चट्टी में शुक्रवार रात को चोरों ने आभूषण, कपड़े और बर्तन की दुकानों से हजारों रुपये का सामान चुरा लिया। पुलिस ने घटना की जांच की, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि रात में गश्त न होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 18 May 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
एक रात में तीन दुकानों में चोरी से दहशत

करंडा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कुचौरा चट्टी स्थित आभूषण की दुकान, कपड़े की दुकान व मेदनीपुर चट्टी पर बर्तन की दुकान से शुक्रवार की रात्रि चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया। शनिवार की सुबह चोरी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस जांच कर लौट गई। गोसंदेपुर निवासी रूपननारायण वर्मा की दुकान कुचौरा चट्टी पर है। रात्रि में दुकान का ताला तोड़ घुसे चोर लाकर को तोड़ने में असफल रहे और बाहर रखे पुराने आभूषण चोरी कर लिए। बगल में स्थित परमेश यादव के कपड़े की दुकान में घुसे चोर 22 हजार नगद समेत कपड़े चोरी कर लिए। वहीं से कुछ दूर मेदनीपुर चट्टी स्थित प्रीतम वर्मा की बर्तन के दुकान से दस हजार नगद और बर्तन की चोरी की गई है।

सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों को चोरी की घटना का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में गश्त न के बराबर हो रही है, जिससे चोरों के हौसले बढ़े हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।