25 हजार का मिलावटी शराब बरामद, मुकदमा दर्ज
Ghazipur News - सैदपुर के भद्रसेन हसनपुर डगरा गाँव में आबकारी विभाग ने एक शराब की दुकान पर निरीक्षण किया। यहां मिलावटी शराब पाई गई, जिसे जब्त कर दुकान को सीज कर दिया गया। सेल्समैन और दुकान संचालक को गिरफ्तार किया...

सैदपुर। थाना क्षेत्र के भद्रसेन हसनपुर डगरा गाँव स्थित अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान पर आबकारी विभाग की टीम ने रविवार को रूटीन निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान पर भारी मात्रा मे मिलावटी शराब पाया गया। जिसको जब्त करते हुए दुकान को सीज कर दिया गया। वहीं दुकान अनुज्ञापि सहित एक सेल्समैन को मिलावटी शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें की शराब की दुकानों पर मिलावटी या अवैध शराब की बिक्री न हो इसके लिए आबकारी विभाग की ओर से लगातार दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
आबकारी इंस्पेक्टर नीरज पाठक हसनपुर डगरा स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब व बियर की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने बारकोड से शराब की बोतल की जांच किया तो उन्होंने अंग्रेजी शराब की बोतल पर बियर का बारकोड लगा पाया। जिसके बाद शक होने पर तत्काल उसकी मानक की नापी कराई तो 42.8 बीबी की जगह 33.6 बीबी पाया। जिसके बाद उन्होंने दुकान पर रखी अन्य शराब की बोतल जांच की। कुल 87 नग अंग्रेजी शराब की बोतल का बारकोड गलत पाया गया। जिस पर आबकारी इंस्पेक्टर नीरज पाठक ने दुकान क़ो सीज कर दिया। इस दौरान उन्होंने अंग्रेजी शराब के 750 एमएल की 12 बोतल, 385 एमएल की 37 और 180 एमएल की 38 बोतल क़ो जब्त किया। सैदपुर कोतवाली पुलिस की मदद से तत्काल सेल्समैन सहित दुकान संचालक क़ो गिरफ्तार कर लिया। वही उन्होंने बताया की जब्त की गई शराब की क़ीमत अनुमानित लगभग 25000 है। आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक ने सैदपुर कोतवाली मे तहरीर देकर दुकान अनुज्ञापि अशोक यादव निवासी भिकमपुर थाना सादात व सेल्समैन हरिलाल यादव निवासी भुवरपुर थाना खानपुर के खिलाफ संबंधित धारा मे मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि दुकान को सीज करने के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।