सड़क हादसे में घायल डीजे ऑपरेटर की मौत
Ghazipur News - दिलदारनगर में सड़क हादसे में घायल डीजे ऑपरेटर रोशन वर्मा की वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वह 5 मई को शादी समारोह में डीजे बजाने जा रहा था जब तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। रोशन को...

दिलदारनगर। सड़क हादसे में घायल हुए डीजे ऑपरेटर दिलदारनगर कस्बा के वार्ड 11 निवासी पूर्व सभासद सत्यप्रकाश वर्मा के पुत्र रोशन वर्मा की वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। बीते पांच मई को रोशन एक शादी समारोह में डीजे बजाने के लिए नगसर-बढ़नी मार्ग पर जा रहा था। बारिश शुरू होने पर वह डीजे को प्लास्टिक से ढक रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक सवार युवकों ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके सीने और पैर में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया। परिजनों ने रोशन को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
रोशन दो भाइयों में सबसे बड़ा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।