Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsKhesari Lal Yadav Welcomed in Barna Village for Bhojpuri Film Agnipariksha Shoot

अमेठी: फ़िल्म शूटिंग के सिलसिले में बरना पहुंचे खेसारीलाल

Gauriganj News - भोजपुरी फिल्म 'अग्निपरीक्षा' की शूटिंग मुसाफिरखाना तहसील के बरना गांव में हो रही है। अभिनेता खेसारी लाल यादव और उनकी टीम का स्वागत कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष राजू ओझा ने किया। शूटिंग एक सप्ताह तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 19 Oct 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

मुसाफिरखाना। संवाददाता भोजपुरी फ़िल्म अग्नि परीक्षा की शूटिंग के सिलसिले में क्षेत्र के बरना गांव पहुंचे अभिनेता खेसारी लाल यादव और उनकी स्टारकास्ट टीम का बरना गांव निवासी कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष राजू ओझा ने स्वागत किया। बताया जाता है कि सप्ताह भर फ़िल्म की शूटिंग बरना और उसके आस पास के इलाकों में होगी।

दरअसल भोजपुरी फ़िल्म अग्निपरीक्षा की शूटिंग अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील स्थित बरना गांव में हो रही है। फ़िल्म की मुख्य भूमिका में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव नजर आएंगे। शनिवार को फ़िल्म की शूटिंग में शामिल होने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव बरना गांव पहुंचे। जहां कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष राजू ओझा ने समर्थकों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। फ़िल्म की शूटिंग कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष के घर और आसपास के इलाकों में एक सप्ताह तक होगी। जिसमें भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव तीन दिनों तक शामिल होंगे। खेसारी लाल यादव के साथ उनकी पूरी स्टार कास्ट टीम भी मौजूद है। खेसारीलाल ने अमेठी में शूटिंग को लेकर खुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें