अमेठी-कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ आयोजन
Gauriganj News - जगदीशपुर के पूरबगांव सरेसर में नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ। कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह कथा 15 से 23 मई तक चलेगी और 24 मई को पूर्णाहुति...

जगदीशपुर। क्षेत्र के पूरबगांव सरेसर में श्रद्धा और भक्ति के वातावरण के बीच नौ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आयोजन ग्राम प्रधान उमापति तिवारी, दिनेशचंद्र तिवारी एवं राहुल पाण्डेय के संरक्षण में संपन्न हो रहा है। कलश यात्रा कथा स्थल से आरंभ होकर बाबा सिद्धश्वर धाम, हरगांव तक गई। जहां श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर कलश स्थापित किया। श्रीराम कथा का संगीतमयी वाचन प्रख्यात कथा वाचक पंडित राजकुमार त्रिपाठी जी के श्रीमुख से होगा। यह कथा 15 मई से 23 मई तक प्रतिदिन संपन्न होगी।
24 मई को पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा, जबकि 25 मई, रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें क्षेत्रवासियों सहित दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।