अमेठी: रात में निकले सीडीओ ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा
Gauriganj News - अमेठी में, सीडीओ सूरज पटेल ने जिला अस्पताल और सीएचसी अमेठी तथा संग्रामपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई कमियां पाई गईं, जैसे डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित नहीं होना और मरीजों की औषधीय पर्चियां...

अमेठी। संवाददाता जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सीडीओ ने शुक्रवार की रात जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी अमेठी व संग्रामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान पाई गई कमियों को उन्होंने शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रात लगभग 9.50 बजे सीएमओ डा. अंशुमान सिंह, एसडीएम गौरीगंज प्रीति तिवारी के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे सीडीओ सूरज पटेल को इमरजेंसी में तैनात डाक्टर पीतांबर कनौजिया तथा फार्मासिस्ट जितेन्द्र पटेल उपस्थित मिले। उन्होंने सीएमएस के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि वे भोजन हेतु बाहर गए हैं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चिकित्सकों की पालीवार ड्यूटी निर्धारित नहीं की गई है।
वहीं आपातकालीन कक्ष में भर्ती किए गए रोगियों की औषधीय पर्चियां व रोग विवरण पंजी तैयार नहीं किया जा रहा है। अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था संतोषजनक नहीं मिली। सीडीओ ने वार्ड में भर्ती मरीजों से बात कर उनको नियत समय पर भोजन प्राप्त होने की जानकारी ली। उन्होंने रोग विवरण पंजी तैयार करने व मरीजों के इलाज में कोई कमीं न होने देने के निर्देश दिए। इसके बाद रात 10.46 बजे सीडीओ सीएचसी अमेठी पहुंचे। जहां डॉ. उमेश कुमार, फार्मासिस्ट कमलेश कुमार तथा एमओआईसी डॉ. आलोक तिवारी उपस्थित मिले। यहां भी मरीजों की रोग विवरण पर्चियां तैयार नहीं की जा रही थी। चिकित्सकों की पालीवार ड्यूटी निर्धारित नहीं की गई थी। केंद्र की स्वच्छता व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई। इसके बाद उन्होंने रात लगभग 11:25 बजे सीएचसी संग्रामपुर का निरीक्षण किया। यहां स्वच्छता व्यवस्था संतोषजनक मिली। भर्ती रोगियों को नियमित रूप से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान एक सामान्य प्रसव हुआ। जिसमें माता एवं शिशु दोनों स्वस्थ पाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।