Amethi Board Exam Results Students Face Admission Challenges Amid Limited Seats बच्चे 24 हजार जबकि जिले में सीटें 12 हजार, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsAmethi Board Exam Results Students Face Admission Challenges Amid Limited Seats

बच्चे 24 हजार जबकि जिले में सीटें 12 हजार

Gauriganj News - अमेठी में यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की चिंताएँ बढ़ गई हैं। जिले में 24 हजार बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, लेकिन अच्छी शिक्षा संस्थानों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 15 May 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे 24 हजार जबकि जिले में सीटें 12 हजार

अमेठी। यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड द्वारा दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम के बाद अब छात्र छात्राओं के साथ ही अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है। 12 वीं में जिले के लगभग 24 हजार बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं। जिसके बाद बेहतर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभी से ही मंथन शुरू हो गया है। सुविधा सम्पन्न परिवार आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को बड़े शहर भेजना चाहते हैं तो वहीं मध्यम वर्गीय अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा के लिए जिले में मौजूद सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं। लेकिन सबको अच्छे पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलना सम्भव नहीं दिख रहा है।

जिले में बेहतर शिक्षा संस्थानों की संख्या बहुत कम है। ऐसे में बच्चों व अभिभावकों के सामने चुनौती बढ़ गई है। जिले में संचालित कालेजों में उपलब्ध सीटें जिले में कुल 54 तकनीकी व उच्च शिक्षा संस्थान संचालित हैं। जिसमें राजकीय, ऐडेड व निजी डिग्री कालेजों की संख्या 36 है। जिसमें से 9 डिग्री कालेजों में बीए, बीएससी व बीकाम आदि पाठ्यक्रम संचालित हैं। अन्य 27 कालेजों में बीए व एम आदि पाठ्यक्रम संचालित हैं। इन कालेजों में संचालित समस्त पाठ्क्रमों में कुल मिलाकर लगभग 10 हजार सीटें हैं। दो विधि महाविद्यालय है। जिसमें कुल 240 सीटें हैं। एकमात्र इंजीनियरिंग कालेज है। जिसमें अलग अलग विधा में प्रवेश के लिए कुल 280 सीटें हैं। कुल तीन पालिटेक्निक कालेज हैं। जिसमें अलग अलग ब्रांच मिलाकर कुल 750 बच्चे प्रवेश पा सकते हैं। हलांकि प्रदेश स्तर की प्रवेश परीक्षा होने के चलते जरूरी नहीं है कि जिले के ही सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश मिल सके। इसके साथ ही आठ बी फार्मा व डी फार्मा पाठयक्रम संचालित करने वाली संस्थायें हैं। जिसमें लगभग 700 सीटों पर बच्चे प्रवेश पा सकते हैं। दो नर्सिंग कालेज हैं जिसमें कुल 360 सीटें हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।