Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsVandalism at Composite Primary School Chilbila Principal Seeks Action

कंपोजिट विद्यालय चिलबिला में की तोड़फोड़

Gangapar News - कंपोजिट पूर्व व प्राथमिक विद्यालय चिलबिला में अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ की, जिससे विद्यालय को काफी नुकसान हुआ। प्रधानाध्यापक राजेश सिंह यादव ने पुलिस और विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी और सुरक्षा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 4 Feb 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
कंपोजिट विद्यालय चिलबिला में की तोड़फोड़

मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। कंपोजिट पूर्व व प्राथमिक विद्यालय विद्यालय चिलबिला में अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ कर काफी नुकसान किया। प्रधानाध्यापक ने विभागीय अधिकारियों व पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।

कंपोजिट पूर्व व प्राथमिक विद्यालय चिलबिला के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह यादव ने विभागीय अधिकारियों व पुलिस को सूचना दी कि जब वे मंगलवार को विद्यालय पहुंचे, तो विद्यालय के शौचालय के सभी शीट्स व रनिंग वाटर की पाइप लाइन जगह-जगह से टूटी हुई थी। इस विद्यालय में अराजकतत्व विद्यालय के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसकर अक्सर तोड़ फोड़ व गंदगी करते हैं। सुबह जब अध्यापक विद्यालय पहुंचते हैं, तो विद्यालय परिसर में जगह-जगह शराब की खाली बोतलें, गुटखे के पर्याप्त खाली पैकेट्स व जगह-जगह गंदगी फैली रहती है। अध्यापकों ने मामले में स्थानीय पुलिस से सुरक्षा की गुहार की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें