PWD Negligence Halts Road Widening and Water Supply in Bharatganj Residents Forced to Buy RO Water छह साल से अधर में पड़ी सड़क मरम्मत और चौड़ीकरण, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPWD Negligence Halts Road Widening and Water Supply in Bharatganj Residents Forced to Buy RO Water

छह साल से अधर में पड़ी सड़क मरम्मत और चौड़ीकरण

Gangapar News - भारतगंज में पेयजल पाइपलाइन का काम न हो पाने से आपूर्ति भी बाधित मांडा।

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 2 May 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
छह साल से अधर में पड़ी सड़क मरम्मत और चौड़ीकरण

पिछले छह वर्षों से भारतगंज कस्बे में पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से सड़क चौड़ीकरण, पेयजल पाइपलाइन व नाली मरम्मत का काम अधर में पड़े रहने से कुछ मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति भी बाधित है। लोग आरओ का पानी खरीदकर पीने पर मजबूर हैं। वर्ष 2019 के महाकुम्भ के पहलें बीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर बसे भारतगंज कस्बे के शुक्रवारी बाजार, बस अड्डा ओर कटरा तक के कुछ मकान चौड़ीकरण के नाम पर जेसीबी से ढहाये गये थे, लेकिन राजनैतिक दबाव के चलते आधा अधूरा चौड़ीकरण छोड़कर पीडब्ल्यूडी का अतिक्रमण रोधी दस्ता कस्बे से चला गया, जो छह साल बाद भी वापस नहीं लौटा।

उस समय जो मकान गिराये गये, उनके साथ सड़क की नालियां और पाइपलाइन भी तोड़ी गई। अवैध कब्जे आधे अधूरे हटने के कारण बीते छह साल से कस्बे के बस अड्डा तिराहे से लेकर शुक्रवारी बाजार और कटरा मोहल्ले तक टूटी पेयजल पाइपलाइन से जलापूर्ति होने से पानी पीना तो दूर स्नान व शौच लायक भी नहीं रहता। इन मोहल्लों के नागरिक विभिन्न आरओ प्लांट के मोबाइल वैन से बीस रुपये डिब्बे का कई डिब्बा पानी खरीदकर किसी तरह छह वर्षों अपना काम चला रहे हैं। पाइपलाइन के अलावा नालियाँ भी छह साल से टूटी होने के कारण इन मोहल्लों में बदबू फैला रहता है। सड़क पीडब्ल्यूडी की होने के कारण इस पर नगर पंचायत कोई निर्माण कर नहीं सकता और जब तक सड़क सीधी नहीं हो जाती, तब तक नाली या पाइपलाइन चाहकर भी नगर पंचायत बनवा नहीं सकता। वार्ड 10 की सभासद तबस्सुम अंसारी ने इस संबंध में कई बार विभिन्न अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया, लेकिन फिलहाल स्थिति जस की तस है। मुख्य राजमार्ग की छह साल से टूटी नाली होने के कारण रात में सड़क व नाली का अंतर समझ में न आने से अक्सर घटनाएं भी होती रहती हैं। अभी एक पखवाड़े पहले रात में एक लोड ट्रक ने नाली में जाने से दो मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया था। सड़क चौड़ीकरण अधर में पड़े होने से जनपद के पहले नगर पंचायत भारतगंज में अक्सर लंबा जाम लगा रहता है। कस्बे के तमाम लोगों ने विभागीय अधिकारियों, जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से भारतगंज कस्बे में अधर में पड़े सड़क चौड़ीकरण को ठीक कराने की मांग की है, ताकि नाली व पाइपलाइन का निर्माण भी हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।