One Nation One Election Key Meeting with Village Heads and Panchayat Members एक देश, एक चुनाव से होगा देश का विकास, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsOne Nation One Election Key Meeting with Village Heads and Panchayat Members

एक देश, एक चुनाव से होगा देश का विकास

Gangapar News - मांडा। विकास खंड मांडा के सभागार में रविवार को आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव में

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 25 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
एक देश, एक चुनाव से होगा देश का विकास

विकास खंड मांडा के सभागार में रविवार को आयोजित एक राष्ट्र एक चुनाव में ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व सदस्य राष्ट्रीय युवा आयोग व भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा कि एक देश एक चुनाव से देश का विकास होगा। बैठक में एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आए हुए जनप्रतिनिधि के सुझाव लिए गए। योगेश शुक्ल ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव को पंचायत प्रतिनिधि भी चाहते हैं कि देश के सारे चुनाव एक साथ हों। देश में लोक सभा व विधान सभा चुनाव एक साथ में हो और उसके बाद पंचायत और नगरीय निकाय का चुनाव एक साथ हो, जिससे देश में आचार संहिता के कारण जो भी कार्य बार बार रोके जाते हैं , उससे देश की अर्थ व्यवस्था और विकास की रफ्तार में तेजी आएगी।

इस अवसर पर अशोक सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख मांडा ने भी एक देश एक चुनाव को लेकर अपने तर्क प्रस्तुत करते हुए इसे देशहित में प्रभावशाली कदम बताया। प्रधान संघ अध्यक्ष मांडा प्रतिनिधि राज मणि द्विवेदी ने भी अपने विचार रखे। बैठक में तमाम जन प्रतिनिधियों को अपने विचार व्यक्त करने का मौका दिया गया। अध्यक्षता मांडा मंडल भाजपा अध्यक्ष लीलावती गुप्ता ने की। बैठक में राजू सिंह प्रधान प्रतिनिधि राजापुर, राजेश्वरी तिवारी, राम बली मौर्य, विवेक मिश्रा, सुजीत केशरी, नीरज द्विवेदी, राम सुख पटेल, प्रेम सागर बिन्द, दया शंकर द्विवेदी, सीपक द्विवेदी, हरि कांत पाण्डेय सहित तमाम लोगों के अलावा विभिन्न गांवों के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।