Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारHeavy Rain Disrupts Daily Wage Workers and E-Rickshaw Drivers in Kalyanpur

दिहाड़ी मजदूर और सवारी वाहन चालक रहे मायूस

कल्याणपुर में मंगलवार को लगातार बारिश ने दिहाड़ी मजदूरों और ई-रिक्शा चालकों को मायूस कर दिया। मजदूरों को काम नहीं मिला और ई-रिक्शा वाले सवारी का इंतजार करते रहे। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और भीड़...

दिहाड़ी मजदूर और सवारी वाहन चालक रहे मायूस
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 17 Sep 2024 03:38 PM
हमें फॉलो करें

कल्याणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मंगलवार को लगातार दिनभर की बारिश से दिहाड़ी मजदूर और सवारी वाहन के चालक मायूस रहे। मजदूरों को काम नहीं मिला। ई-रिक्शा वाले सवारी का इंतजार करते रहे गए। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

इलाके के कल्याणपुर तिराहे, बेलखरिया का पूरा, पाण्डेय चौराहा, जोगीपुर, हरखपुर, गदियानी, कंचनपुर, हरिसेनगंज, ब्लॉक बाजार, बाजितपुर, बांकाजलालपुर, मरखामऊ समेत अन्य चौराहों, बाजार व ठेलों पर चहल कदमी करने वाली भीड़ नदारद रही। दिनभर सड़को पर फर्राटे भरने वाले वाले ई रिक्शा चालक सवारी के इन्तजार में रिक्शा पर बैठे नजर आए। दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर घर से निकले लेकिन काम न मिलने से मायूस होकर घर लौट गए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें