Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारFarmers Protest Against Cooperative Bank Manager in Shankargarh Over Fraudulent Payment

कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी

शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं ने शंकरगढ़ के सहकारी बैंक के प्रबंधक के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसान तेज बहादुर सिंह ने 49000 का चेक भरा था, लेकिन बैंक ने केवल 43000 रुपए दिए। किसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 14 Sep 2024 12:04 PM
share Share

शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं ने कोआपरेटिव बैंक शंकरगढ़ के शाखा प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सहकारी बैंक के संचालक मंडल के अध्यक्ष के आश्वासन पर प्रस्तावित धरना स्थगित कर दिया गया है।

शंकरगढ़ के सोनपुर गांव निवासी तेज बहादुर सिंह ने जिला सहकारी बैंक शाखा शंकरगढ़ से केसीसी बनवाया था। आरोप लगाया कि 49000 का चेक दिनांक 17 अगस्त को लगाया था जिसमें बैंक द्वारा मात्र 43000 दिया गया। बाकी 6000 रुपए देने की बात कही तो बैंक के प्रबंधक द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया था। पीड़ित किसान ने प्रकरण की शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों से किया था। विभागीय जांच के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह एवं किसान क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी की अध्यक्षता में पीड़ित किसान सहित दर्जनों दर्जनों किसान यूनियन के लोगों ने नारेबाजी कर बैंक मैनेजर के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए अड़े रहे। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्य को विज्ञप्ति देते हुए चेतावनी दी है कि अगर दोषी कर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। अध्यक्ष के आश्वासन पर किसानों ने धरना स्थगित कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें