Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़friends kidnapped and killed Student for ransom of 5 lakhs

पांच लाख की फिरौती के लिए अपहरण, पोल खुलने के डर से दोस्तों ने कर दी छात्र की हत्या, एनकाउंटर में एक घायल

बिजनौर में फिरौती के लिए 5 दोस्तों ने एक छात्र का अपहरण कर लिया। लेकिन पैसे न मिलने और पोल खुलने के डर से दोस्तों ने युवक की हत्या कर दी। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने मुठभेड़ में घायल बदमाश समेत पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 9 May 2025 02:34 PM
share Share
Follow Us on
पांच लाख की फिरौती के लिए अपहरण, पोल खुलने के डर से दोस्तों ने कर दी छात्र की हत्या, एनकाउंटर में एक घायल

यूपी के बिजनौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां फिरौती के लिए पांच दोस्तों ने छात्र का अपहरण कर लिया। लेकिन पैसे न मिलने और पोल खुलने के डर से दोस्तों ने युवक की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई। मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश समेत पांच युवकों को दबोच लिया। उनके पास से अवैध असलहा समेत कई अन्य वस्तुएं बरामद हुईं।

ये घटना शिवाला कला थाना क्षेत्र के हुसैनपुर कला गांव का है। यहां के रहने वाले दीपक कुमार ने 7 मई को तहरीर देते हुए बताया था कि 6 मई को उसका बेटा आयुष नाराज होकर घर से चला गया था, लेकिन दोबारा वापस नहीं आया। जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आयुष की उसके दोस्तों ने फिरौती के लिए अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी है। फिर शव को ठिकाने लगाने के लिए जंगल में गड्ढे में दबाने की फिराक में हैं। सूचना पर थाना शिवाला कलां व स्वाट सर्विलांस की टीम जंगल ग्राम इमलिया पहुंची और घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया।

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिसकी एक गोली प्रभारी निरीक्षक की बुलेट प्रुफ जाकेट में लगी। जवाबी फायरिंग एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाश सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही खेत से आयुष का शव भी बरामद किया।

ये भी पढ़ें:दिव्यांग ससुर के सामने ही पति ने पत्नी का रेता गला, 6 साल पहले की थी लव मैरिज
ये भी पढ़ें:बीवी को आशिक के संग देख पति ने खोया आपा, फावड़े से कर दी प्रेमी की हत्या

इसलिए की आयुष की हत्या

पूछताछ करने के दौरान आरोपियों ने बताया कि 6 मई को उन्होंने पूर्व नियोजित साजिश के तहत आयुष का अपहरण कर जंगल में ले गए। जहां उसे धमकी देते हुए घर पर फोन करके 5 लाख रुपये मंगाने के लिये कहने लगे लेकिन आयुष ने पैसे मंगाने से मना कर दिया। फिर उन्हें उलटा-सीधा बोलने लगा। इससे नाराज होकर दोस्तों ने आयुष की हत्या कर दी। फिर सव को खेत में छिपा दिया था

अगला लेखऐप पर पढ़ें