Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Husband killed wife in front of disabled father in law Love marriage was done 6 years ago

बेवफाई मत करना...दिव्यांग ससुर के सामने ही पति ने पत्नी का रेता गला, 6 साल पहले की थी लव मैरिज

बागपत एक शख्स ने दिव्यांग ससुर के सामने ही पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारोपी भागने का प्रयास किया लेकिन मोहल्ले के लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया आरोपी ने मृतका से लव मैरिज किया था और अब उसे पत्नी के चरित्र पर शक था।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, बागपतWed, 7 May 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
बेवफाई मत करना...दिव्यांग ससुर के सामने ही पति ने पत्नी का रेता गला, 6 साल पहले की थी लव मैरिज

यूपी के बागपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में दिव्यांग पिता के साथ रह रही विवाहिता की पति ने चाकूओं से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। दिव्यांग पिता के सामने दामाद ने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद हत्यारोपी पति ने भागने का प्रयास किया लेकिन मोहल्ले के लोगों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ते हुए हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने मृतका से लव मैरिज किया था और अब उसे पत्नी के चरित्र पर शक था।

शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में गंगौह सहारनपुर का रहने वाला विनोद कुमार पत्नी के साथ रहता है। विनोद कुमार दिव्यांग है। न तो वह बोल पाता है और न ही चल पाता है। विनोद की बेटी नेहा ने छह साल पहले जैन मोहल्ले के रहने वाले युवक प्रशांत के साथ प्रेम विवाह रचाया था। शादी के बाद वह जैन मोहल्ले में पति के मकान पर रह रही थी। प्रशांत ड्राइवर है, जबकि नेहा परिवार चलाने के लिए कॉस्मेटिक की दुकान पर नौकरी करती थी। दोनों का चार वर्षीय बेटा आर्यन है, जो शहर के ही एक स्कूल में पढ़ता है।

बताया जाता है कि प्रशांत पिछले कुछ दिनों से पत्नी के चरित्र पर शक कर रहा था। करीब एक माह पहले इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद नेहा पास के ही मोहल्ले में किराए पर रह रहे अपने माता-पिता के पास चली गई थी। बुधवार की सुबह प्रशांत पत्नी से मिलने के लिए ठाकुरद्वारा मोहल्ले में पहुंचा। एक बार फिर से दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद प्रशांत ने चाकू से पत्नी को लहूलुहान करके अंत में गला रेतकर नेहा की हत्या कर दी। मृतका के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे सुनकर भड़का युवक, मासूम को घोंपा चाकू
ये भी पढ़ें:बीवी को आशिक के संग देख पति ने खोया आपा, फावड़े से कर दी प्रेमी की हत्या
ये भी पढ़ें:देवर के लिए पति को छोड़ा, अब उसने भी घर से निकाला, महिला ने लगाई न्याय की गुहार

बोला था- बेवफाई मत करना, अब मर

पत्नी का गला रेतने के बाद हत्यारोपी हाथ में चाकू लहराते हुए जोर से चिल्ला रहा था कि बोला था किसी से बात नहीं करना मगर नहीं मानी। मरना तो तुझे था। इस वारदात का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले में एएसपी बागपत एनपी सिंह ने बताया कि हत्यारोपी पति पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद बना हुआ था। बुधवार की दोपहर पति प्रशांत ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें