Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Seeing his wife in an objectionable condition the husband killed her lover

बीवी को आशिक के संग आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा, फावड़े से कर दी प्रेमी की हत्या

गोंडा मेंएक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर दोनों पर कथित रूप से फावड़े से हमला कर दिया। जिससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

Pawan Kumar Sharma भाषा, गोंडाWed, 7 May 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
बीवी को आशिक के संग आपत्तिजनक हालत में देख पति ने खोया आपा, फावड़े से कर दी प्रेमी की हत्या

यूपी के गोंडा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोतवाली देहात थाना इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर दोनों पर कथित रूप से फावड़े से हमला कर दिया। जिससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, आरोपी को हिरासत में ले लिया। है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि घटना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल के पास स्थित एक मकान में सोमवार देर रात को घटी। उन्होंने बताया कि रिजवान की दोस्ती सिविल लाइंस क्षेत्र के अफीम कोठी के रहने वाले 38 साल के सर्वेश पांडेय उर्फ गुड्डू से थी और उसका अक्सर घर आना-जाना हुआ करता था। इसी दौरान सर्वेश और माजिया के बीच अवैध संबंध बन गए। सोमवार देर रात जब रिजवान खाना खाकर सो गया तो उसकी पत्नी ने सर्वेश को घर बुला लिया। कमरे में आहट होने पर रिजवान की नींद खुल गयी। जब वह कमरे में गया तो बीवी और उसका आशिक आपत्तिजनक हालत में थे ये देख रिजवान गुस्से से आग बबूला हो उठा।

ये भी पढ़ें:देवर के लिए पति को छोड़ा, अब उसने भी घर से निकाला, महिला ने लगाई न्याय की गुहार
ये भी पढ़ें:शादी के दिन प्रेमी के साथ भागी थी प्रेमिका, 2 दिन बाद दोनों ने की आत्महत्या

अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गुस्से में आकर रिजवान ने घर में रखे फावड़े से दोनों पर हमला कर दिया। जिससे सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि माजिया गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। सर्वेश के पिता की तहरीर पर हत्या का अभियोग दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें