लखनऊ एयरपोर्ट पर सुबह और शाम एक-एक घंटे बढ़ेगा फ्लाइटों के लिए समय, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ एयरपोर्ट प्रबंधन से रनवे बंदी का समय दो घंटे कम करने का निर्देश दिया है। सीएम के इस निर्देश पर डीजीसीए ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। सुबह और शाम एक-एक घंटे फ्लाइटों के लिए समय बढ़ना तय माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ एयरपोर्ट प्रबंधन से रनवे बंदी का समय दो घंटे कम करने का निर्देश दिया है। सीएम के इस निर्देश पर डीजीसीए यानी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। एयरपोर्ट प्रबंधन से जवाब तलब कर लिया। इसके बाद अब निजी प्रबंधन रनवे बंद रखने के समय में परिवर्तन की तैयारी कर रहा है। सुबह और शाम एक-एक घंटे फ्लाइटों के लिए समय बढ़ना तय माना जा रहा है।
सूत्र के अनुसार एयरपोर्ट प्रशासन दिन में 11 से शाम 5 बजे तक रनवे बंदी की नई फाइल तैयार कर रहा है। डीजीसीए से एक दो दिन में इसकी मंजूरी मिल सकती है। नई समय सारिणी 21 मार्च से लागू करने की तैयारी है। इसके पूर्व डीजीसीए महानिदेशक फैज अहमद किदवई ने लखनऊ एयरपोर्ट निजी प्रबंधन से पूछ लिया कि लम्बे समय तक रनवे बंद रखने की क्या वजह है। सूत्रों ने बताया कि जवाब में एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया है कि कई बड़े कार्य जरूरी थे जिनको कराया जा रहा है। इसमें रनवे यानी हवाई पट्टी की रीकार्पेटिंग शामिल है। जहाज के पहियों का रबर उड़ान भरने और उतरने के दौरान रनवे पर चिपकता जाता है। ऐसे में नई परत बिछाना बेहद जरूरी है। साथ ही रनवे की लाइटें बदली जानी हैं। फिलवक्त हाईलोजन लाइटें लगी हैं जिनकी जगह एलईडी लगाई जाएंगी।
यात्रियों को हो रही है दिक्कत
एयरपोर्ट प्रशासन ने एक मार्च से 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रनवे बंदी का नोटम यानी नोटिस टु एयरमैन जारी किया है। इस वजह से बड़ी संख्या में फ्लाइटें निरस्त हो गई हैं। शाम छह से रात नौ और सुबह 5 से 10 बजे तक सबसे ज्यादा फ्लाइटें होने से यात्रियों को दिक्कत हो रही है। इन दोनों समय फ्लाइटें ज्यादा हैं क्योंकि रात में कम ही लोग यात्रा करना चाहते हैं। इस वजह से यात्रियों की दिक्कत काफी बढ़ गई है।
जनता की प्रतिक्रिया पर सीएम का निर्देश
शासन के अनुसार सीएम योगी ने जनता से मिली प्रतिक्रिया को गंभीरता से लिया। इसके बाद उन्होंने नागरिक उड्डयन अधिकारियों को गैर उड़ान अवधि को कम से कम दो घंटे कम करने का निर्देश दिया। एयरपोर्ट प्रबंधन से अपेक्षा की गई कि इस ओर संवेदनशीलता और गंभीरता से ध्यान देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।