Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Three day holiday for schools in UP on the occasion of Holi

शिक्षकों ने 15 मार्च को स्कूलों में की छुट्टी की मांग, परिषद ने किया इनकार

परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों ने होली के अगले दिन यानी 15 मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग की है। हालांकि, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने इसे अस्वीकार कर दिया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 12 March 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षकों ने 15 मार्च को स्कूलों में की छुट्टी की मांग, परिषद ने किया इनकार

परिषदीय और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों ने होली के अगले दिन यानी 15 मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग की है। संगठनों ने लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में 12 से 15 मार्च तक घोषित होली अवकाश का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश के स्कूल-कॉलेजों में भी इसी तरह अवकाश होना चाहिए।

संगठनों ने लखनऊ विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों का हवाला देते हुए कहा है कि वहां होली का अवकाश 3 दिन तक का है। ऐसे में बच्चों के अवकाशों को लेकर इतना भेदभाव क्यों? दोनों शिक्षा निदेशकों को भेजे ज्ञापन में संगठनों ने लिखा है कि बच्चों से उनका बचपन तो न छीनें....उन्हें भी त्योहार मनाने दें। बता दें कि परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में होली का अवकाश 13 से 14 मार्च हो ही है।

शिक्षक संगठनों ने दोनों शिक्षा निदेशकों को ज्ञापन भेजकर कहा कि बच्चों को भी त्योहार मनाने का पूरा अवसर मिलना चाहिए। परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों में वर्तमान में 13 और 14 मार्च को ही होली अवकाश घोषित है। हालांकि, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 15 मार्च तक अवकाश बढ़ाने के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है। परिषद ने स्पष्ट किया कि शासनादेश के अनुसार 13 और 14 मार्च को अवकाश पहले ही निर्धारित है, जबकि 15 मार्च को निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें:राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की सख्ती, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को किया तलब
ये भी पढ़ें:अस्पताल में मुसलमानों के लिए हो अलग वार्ड...भाजपा MLA की सीएम योगी से मांग

शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने यह अनुरोध आईजीआरएस पोर्टल (संदर्भ संख्या: 18157250033683) के माध्यम से किया था। परिषद के सचिव ने एसोसिएशन को पत्र भेजकर सूचित किया कि 26 दिसंबर 2024 को जारी अवकाश तालिका में होली अवकाश की तिथियां पहले से ही तय हैं।

होली से पहले योगी ने 1.86 करोड़ परिवारों को दिया तोहफा

उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली से ठीक पहले बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की।

मुख्यमंत्री ने योजना का शुभारंभ लोकभवन सभागार में बटन दबाकर किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देना पड़ता था, वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही होली दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार होली और रमजान एक साथ है, तो सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।