Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़first patient of swine flu in agra a female patient found health department on alert

आगरा में स्वाइन फ्लू की पहली महिला मरीज मिली, अलर्ट पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग

  • आगरा में करीब 55 साल की महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह बेटी के यहां सिकंदरा इलाके में आई हुई थी। करीब 5 दिनों से तेज बुखार के बाद निजी पैथोलाजी में महिला की जांच कराई गई। इसमें वह पाजिटिव पाई गईं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, आगरा। वरिष्‍ठ संवाददाताMon, 16 Sep 2024 09:08 AM
share Share

Swine Flu: आगरा में रविवार को स्वाइन फ्लू का पहला मामला सामने आया है। मुजफ्फरनगर की रहने वाली 55 साल की महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वह बेटी के यहां सिकंदरा इलाके में आई हुई थी। करीब पांच दिनों से तेज बुखार के बाद निजी पैथोलाजी में महिला की जांच कराई गई। इसमें वह पाजिटिव पाई गईं। लिहाजा उन्हें ग्लोबल हॉस्पिटल से एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। स्‍वाइन फ्लू की मरीज मिलने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अलर्ट पर है।

प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि लगभग चार साल बाद स्वाइन फ्लू का मामला आया है। इसकी निजी लैब में पुष्टि हुई है। कालेज की वायरलोजी लैब में जांच कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इस मामले में सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

स्वाइन फ्लू के लिए अलग इंतजाम नहीं, डेंगू वार्डों में रखे जाएंगे मरीज

ताजनगरी में रविवार को स्वाइन फ्लू का पहला मामला आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चूंकि अभी तक यहां इसका कोई खतरा नहीं था, इसलिए विशेष तैयारी भी नहीं की गई। सरकारी अस्पतालों में बने डेंगू वार्डों में ही इनका इलाज होगा।

जिला अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बना हुआ है। यहां 10 बेड हैं। इसी तरह एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में आइसोलेशन वार्ड है। यहां कोविड की तरह संक्रमण से निपटने की सुविधा है। 10 बेड का डेंगू वार्ड यहां भी बनाया गया है। इसके अलावा कई विभागों में नए आईसीयू भी बन गए हैं। मेडिसिन, सर्जरी, बाल रोग विभाग में भी आईसीयू वार्ड हैं। जरूरत पड़ने पर इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। दोनों बड़े अस्पतालों के डेंगू वार्ड अभी तक खाली ही पड़े हैं। इक्का-दुक्का मरीज ही आए हैं। इसलिए फिलहाल स्वाइन फ्लू से निपटने के पर्याप्त इंतजाम हैं।

डेंगू के दो नए मरीज, 25 हुई संख्या

ताजनगरी में रविवार को डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं। इनमें पश्चिमपुरी के रहने वाले 55 वर्षीय पुरुष और न्यू लॉयर्स कालोनी के 58 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। इन्हें मिलाकर जिले में अब तक डेंगू के 25 मरीज सामने आए हैं। जबकि मलेरिया के मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों की स्थिति ठीक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें