सिरसागंज में 10 साल बाद शुरू होगा रजिस्ट्री कार्यालय
Firozabad News - सिरसागंज तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए उप निबंधक कार्यालय की शुरुआत एक सुखद समाचार है। अब बैनामा कराने के लिए शिकोहाबाद नहीं जाना पड़ेगा। उप निबंधक और कनिष्ठ सहायक निबंधक के पद सृजित होने से निबंधक...

सिरसागंज तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए उप निबंधक कार्यालय शुरू होने का सुखद समाचार है। यहां के लोगों को बैनामा कराने की सुविधा यहीं मिलेगी और अब शिकोहाबाद के लिए नहीं दौड़ना पड़ेगा। सिरसागंज तहसील में उप निबंधक, कनिष्ठ सहायक निबंधक के पद सृजित होने से अब निबंधक कार्यालय शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही लोगों को उम्मीद जगी है कि इस महीने में ही यहां पर बैनामे होने लगेंगे। उप निबंधक कार्यालय की शुरुआत को लेकर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह पिछले दिनों से प्रयास कर रहे थे। सिरसागंज को तहसील बने इस साल सितंबर में दस वर्ष पूरे होंगे।
दस साल से यहां सिर्फ राजस्व संबंधी कार्य हो रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।