सरकारी गेहूं की बोरी चुराकर ले जाते दो पकड़े
Firozabad News - टूंडला के थाना रजावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को सरकारी गेहूं की बोरी ले जाते समय गिरफ्तार किया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गेहूं सरकारी गोदाम से चुराया था। पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा...

टूंडला के थाना रजावली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को सरकारी गेहूं की बोरी ले जाते समय गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी उसको दो युवक दो गेहूं की बोरी ले जाते हुए दिखाई दिये। जब उनको रोका तो वे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनको दबोच लिया। जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनसे एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने गेहूं सरकारी गोदाम से चुराया है और उसको बेचने जा रहे थे। पकड़े गये अभियुक्त पवन पुत्र रामबाबू, सुरजीत कुमार पुत्र शशीपाल निवासी ओखरा को सरकारी गेहूं के दो बोरा ले जाते समय पकड़ा।
जिससे एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस व दो बोरा गेहूं बरामद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।