नौकरी के नाम पर रिश्तेदार ने ठगे नौ लाख रुपये
Firozabad News - टूंडला में एक परिवार से उसके रिश्तेदार ने नौकरी के नाम पर नौ लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि रिश्तेदार ने रेलवे में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया और पैसे लिए।...

टूंडला थानांतर्गत एक परिवार से नौकरी के नाम पर उसके खास रिश्तेदार ने ही नौ लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित पक्ष ने इसकी रिपोर्ट थाने में लिखाई गई है। राहुल कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी उलाऊ ने थाने में लिखाई रिपोर्ट में कहा है कि विगत 18 अप्रैल को उसके रिश्तेदार राकेश पुत्र ओम प्रकाश एवं उनका लड़का प्रवेन्द्र निवासी धीरपुरा थाना नगला सिंघी आए। उन्होंने रेलवे में टीसी की नौकरी लगवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि इस कार्य में नौ लाख रुपये खर्च होंगे। पीड़ित ने अपना दो बीघा खेत बेच कर सात लाख रुपये दे दिए।
आरोपियों ने दो लाख रुपये नौकरी के बाद देने की बात कही। आरोपियों ने पीड़ित को कोलकता में कमरा दिलवा दिया जिसमें वह डेढ़ महीने रहा। इसी दौरान बाकी के दो लाख रुपये भी ले लिए। इधर ज्वाइनिंग लैटर आने पर वह उसको लेकर रेलवे स्टेशनस गया तो वहां पर उसे फर्जी बताया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।