Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFirozabad Trauma Center Staff Suspended Over Alleged Malpractice and Illegal Charges

जिला अस्पताल में तैनात 4 कर्मचारियों के कार्य पर रोक

फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में चार स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ अनुचित शल्य क्रिया और अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। बाजपेयी ट्रेंडर्स ने उनके कार्य पर रोक लगाई है और स्पष्टीकरण मांगा है। मेडिकल...

जिला अस्पताल में तैनात 4 कर्मचारियों के कार्य पर रोक
Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 17 Sep 2024 07:21 PM
हमें फॉलो करें

फिरोजाबाद। मेडिकल कालेज जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में तैनात चार स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य पर कम्पनी ने रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। उन पर अनुचित रूप से शल्य क्रिया कराने व अवैध वसूली का आरोप है। बाजपेयी ट्रेंडर्स ने जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में कार्यरत चार स्वास्थ्य कर्मचारियों के काम करने पर रोक लगा दी है। कंपनी ने ऑपरेशन टेक्नीशियन अंकित यादव, प्रहलाद सक्सेना, अमित तथा स्टाफ नर्स आउट सोर्स एवं वार्ड ब्याय शिवम सविता के कार्य पर रोक लगाई है। उन सभी से स्पष्टीकरण मांगा है।

बाजपेयी ट्रेंडर्स का कहना है कि इन लोगों ने एक बाहरी व्यक्ति के सहयोग से ट्रामा सेंटर के ऑपरेशन थियेटर में शल्य क्रिया सम्पादित की जाती है। जिसकी जानकारी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अथवा किसी विशेषज्ञ को नहीं दी जाती है। इस अनुचित शल्य क्रिया की मरीज से अवैध वसूली भी की गयी है।

यह रोगी के हित के विपरीत कृत्य के साथ अपनी कार्य सीमा का उल्लंघन दर्शाता है। इसको लेकर अग्रिम आदेश तक सेवाएं बाधित कर दी हैं। सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बलवीर सिंह का कहना है कि चारों कर्मचारियों पर आरोप है और इस मामले की जांच कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें