Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़फिरोजाबादFirozabad ACF Campaign Identifies 12 New TB Patients Amidst Active Case Finding

जनपद में मिले लगभग दर्जनभर टीबी के नए रोगी

फिरोजाबाद के एसीएफ अभियान के तहत जिला क्षय रोग विभाग ने 12 नए टीबी मरीजों का पता लगाया। ये मरीज घरों में रहकर बीमारी को बढ़ा रहे थे। जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। विभाग ने उपचार की कार्रवाई शुरू...

जनपद में मिले लगभग दर्जनभर टीबी के नए रोगी
Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादTue, 17 Sep 2024 11:19 AM
हमें फॉलो करें

फिरोजाबाद एसीएफ अभियान के तहत जिला क्षय रोग विभाग को अभी तक लगभग दर्जनभर टीबी के नए मरीजों का पता लगाने में सफलता मिल चुकी है। यह मरीज घरों में रहकर बीमारी को गंभीर बना रहे थे। अभियान के दौरान सभी में टीबी जैसे लक्षण पाए जाने पर जब जांच कराई गई तो इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। रिपोर्ट मिलते ही विभागीय अधिकारी सक्रिय हो गए तथा इनका उपचार की कार्रवाई शुरू कर दी गई। शासन के निर्देश पर एक्टिव केस फाइडिंग यानी एसीएफ अभियान नौ सितंबर से शुरू किया। अभियान के तहत 249 टीमें लगाई गई तथा 51 सुपरवाइजर तैनात किए। अभियान के प्रथम चरण में जिला क्षय रोग विभाग को 12 टीबी के नए मरीजों का पता लगाने में सफलता हासिल हो गई। घर-घर दस्तक देने के दौरान टीमों को इन लोगों के अंदर टीबी जैसे लक्षण पाए गए। टीमों ने बलगम आदि के सैंपल लेकर उनकी जांच को भेज दिया गया। जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। रोग की पुष्टि होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें